कराची : पाकिस्तान की नौसेना ने आज उत्तरी अरब सागर में एक हेलीकॉप्टर से जहाज विरोधी मिसाइल का आज सफल परीक्षण किया. डॉन अखबार ने नौसेना के एक प्रवक्ता के हवाले से खबर दी है कि सी किंग हेलीकॉप्टर से इस जहाज विरोधी मिसाइल को खुले समुद्र में दागा गया और उसने निशाने को सफलतापूर्वक बेधा.
नौसना प्रमुख एडमिरल मुहम्मद जकाउल्ला इस मिसाल परीक्षण के साक्षी बने. उन्होंने कहा कि सफल परीक्षण पाकिस्तान की नौसेना की तैयारी और पेशेवर क्षमता का सबूत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नौसेना देश की समुद्री सीमाओं और हितों की हर कीमत पर रक्षा करेगा. अखबार के अनुसार मार्च में नौसेना ने जमीन से इस जहाज विरोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया था.