18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Whatsapp पर इस्लाम विरोधी मैसेज भेजने वाले शख्स को पाकिस्तान में मिली मौत की सजा

लाहौर : पाकिस्तान में अपने दोस्त को व्हाट्सअप पर इस्लाम के लिए अपमानजनक संदेश भेजने पर एक ईसाई को मृत्युदंड की सजा सुनायी गयी. नदीम जेम्स मसीह को जुलाई में आरोपित किया गया था. उससे पहले उसके दोस्त ने पुलिस में शिकायत की थी. मसीह ने व्हाट्सअप पर एक कविता भेजी थी जो इस्लाम का […]

लाहौर : पाकिस्तान में अपने दोस्त को व्हाट्सअप पर इस्लाम के लिए अपमानजनक संदेश भेजने पर एक ईसाई को मृत्युदंड की सजा सुनायी गयी. नदीम जेम्स मसीह को जुलाई में आरोपित किया गया था. उससे पहले उसके दोस्त ने पुलिस में शिकायत की थी. मसीह ने व्हाट्सअप पर एक कविता भेजी थी जो इस्लाम का अपमान कर रह रही थी.

इस घटना के बाद मसीह पंजाब प्रांत के सारा ए आलमगीर कस्बे में क्रुद्ध भीड़ से बचने के लिए अपने घर से भाग गया था लेकिन बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसकी सुनवाई सुरक्षा कारणों से जेल में एक साल से अधिक समय तक चली. यह जेल लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर है. अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि मासिक पर 3,00000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
मासिह के वकील अंजुम वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल बेगुनाह है. उन्होंने कहा, मेरा मुवक्किल लाहौर उच्च न्यायालय में अपील करेगा क्योंकि एक मुस्लिम लडकी से प्रेमप्रसंग के चलते उसे फंसाया गया है. अंजुम वकील के अनुसार सुरक्षा कारणों से जेल के अंदर सुनवाई हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें