Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक अजब-गजब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कभी कुछ बेहद मजेदार, तो कभी कुछ बेहद खौफनाक भी होते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ को हाथों से पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. जिस तरीके से शख्स ने मगरमच्छ को अपनी हाथों से पकड़ रखा है, यह देख आपके भी रौंगटे खड़े हो जायेंगे.
मगरमच्छ को पकड़ते शख्स का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है नदी के किनारे झाड़ियों के बीच एक मगरमच्छ है. वहीं नाव पर बैठा शख्स मगरमच्छ को झपटने की तैयारी में है. शख्स जैसे ही मगरमच्छ के पास पहुंचता है, मगरमच्छ तेजी से भागता है और झाड़ियों के बीच घुस जाता है. वह शख्स भी उसके पीछे भागता है. अंत में शख्स मगरमच्छ को पकड़ ही लेता है. मगरमच्छ को उठाने के बाद वह कहता हैं कि ये एक खारे पानी का मगरमच्छ है. मगरमच्छ को काफी देर तक पकड़े रहने के के बाद उसे दोबारा पानी में छोड़ देता हैं.
वीडियो पर 4.8 मिलियन व्यूज
इस वीडियो पर अब तक 4.8 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वहीं 2 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा “यह आदमी उन चीजों का पीछा करता है जो उसका पीछा करने वाली हैं”.

