लोकेश कंगराज द्वारा निर्देशित फिल्म 'लियो' में संजय दत्त, अनुराग कश्यप, प्रिया आनंद, तृषा कृष्णन, मैसस्किन और बेबी एंटनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सेवन स्क्रीन स्टूडियो और द रूट बैनर के तहत एस.एस. ललित कुमार और जगदीश पलानीसामी द्वारा निर्मित, लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, लियो, 19 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो लियो 21 के बजाए 16 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है. हालांकि मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुआ है. बता दें कि थलापति विजय की 'लियो' कई भाषाओं में रिलीज हुई थी.
The film 'Leo' directed by Lokesh Kangraj also stars Sanjay Dutt, Anurag Kashyap, Priya Anand, Trisha Krishnan, Mysskin and Baby Antony in lead roles. S.S. under Seven Screen Studios and The Root banner. Leo, directed by Lokesh Kanagaraj, produced by Lalit Kumar and Jagadish Palanisamy, was released in theaters on October 19, 2023. According to the latest report, Leo will be released on OTT on November 16 instead of 21. You can watch it on Netflix. However, the official announcement has not been made yet by the makers. Let us tell you that Thalapathy Vijay's 'Leo' was released in many languages.