राजधानी रांची से थोड़ी ही दूरी पर रिंग रोड के आसपास बसा लाखटंगा पंचायत जहां समस्याएं सामान्य गांव की तरह ही हैं. यहां पीने के पानी के लिए भी लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है. शौचालय है लेकिन पानी ही नहीं है, तो खुले में शौच मुक्त का सपना अब भी सपना ही है.