झारखंड के सुदूरवर्ती जिले गढ़वा में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. मझिगावां से गढ़वा जाने वाली बस घोड़दाग मोड़ पर पलट गयी. इसमें तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि बस में 50 लोग सवार थे. दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई. गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी. बता दें कि जिस जगह बस पलटी, वहां तीखा मोड़ भी है और एक खाई भी. अगर बस खाई में गिर जाती, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को आसपास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
A horrific road accident took place early in the morning in Garhwa, a remote district of Jharkhand. The bus going from Majhigawan to Garhwa overturned at Ghordag turn. More than 3 dozen people were injured in this. It is being told that there were 50 people in the bus. No one died in the accident. Thankfully the bus did not fall into the ditch. Please tell that the place where the bus overturned, there is a sharp turn and a gap as well. Had the bus fallen into the ditch, a major accident could have happened. Immediately after the accident, the nearby villagers reached there and started relief and rescue work. The injured were rushed to a nearby hospital, where they were given first aid.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए