GT vs CSK IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 के फाइनल का इंतजार अब खत्म हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल में पहुंच गई है. दोनों ही टीमों ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. चेन्नई और गुजरात इस सीजन हर डिपार्टमेंट में अच्छा खेली है. एक ओर कैप्टून कूल का चतुर दिमाग है तो दूसरी ओर एग्रेसिव पांड्या का जोश ऐसे में कौन इस खिताब को अपने नाम करेगी यह देखना दिलचस्प होगा.
The wait for the final of IPL 2023 is over now. Mahendra Singh Dhoni's Chennai Super Kings and Hardik Pandya's Gujarat Titans have reached the final for the title match. Both the teams have performed amazingly this season. Chennai and Gujarat have played well in every department this season. On the one hand, Captain Cool has a clever mind and on the other, aggressive Pandya's enthusiasm, it will be interesting to see who will win this title.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए