Viral Video : दिवाली के त्योहार के बाद छठ का त्योहार आने वाला है. इसकी तैयारी दो दिन के बाद से शुरू हो जाएगी. छठ के गाने जब बजते हैं तो लोग खुद भक्तिमय हो जाते हैं. इस बीच छठ का बहुत पुराना गीत वायरल हो रहा है. इस गीत को सुनकर लोग चकित रह जा रहे हैं. गाने को छपरा जिला नाम के सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा एक्स पर जारी किया गया है. गाने को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह 1961 में बना पहला छठ गीत है. आप भी देखें यह वीडियो जो काफी वायरल हो रहा है.
1961 में बना पहला छठ गीत 🙏❤️ pic.twitter.com/UDfSRFRisM
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 16, 2025
इस वीडियो को 16 अक्टूबर को पेज पर डाला गया था. इसे अबतक करीब 40 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पहला छठ गीत नहीं कह सकते, मगही छठ गीत अवश्य कह सकते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि बहुत ही अच्छा गीत है.
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2025: इस दिन से शुरू होगा छठ महापर्व, जानें कब है नहाय-खाय, खरना और सूर्य अर्घ्य का शुभ समय
छठ पूजा कब शुरू होगा इस साल?
छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी तक मनाई जाती है. इस साल यह 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को खत्म होगी. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में हर दिन का अपना विशेष महत्व और नियम होता है.

