नागपुरी एक्टर और सिंगर विवेक नायक की आनेवाली फिल्म खोटा सिक्का का पहला गाना जय बजरंगबली रिलीज हो गया है. इस गाने में वो हनुमान जी की महिमा गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को पवन रॉय और खुद विवेक नायक ने आवाज दी है. इस फिल्म में विवेक नायक के अलावा नितेश कच्छप, राजू तिर्की, रंजू मिजं और नारायण महली भी खास भूमिका में हैं. इसके डायरेक्टर Anmol Xalxo हैं. यह पहली कॉमेडी फिल्म है जो दिसंबर में रिलीज होगी. इस गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.