क्रिकेट में अपराध और भ्रष्टाचार को दर्शाती नेटफ्लिक्स की डॉक्युमेंट्री 'कॉट आउट' का ट्रेलर जार कर दिया गया है. कई बड़े खिलाड़ी इसकी चपेट में आये हैं. 'कॉट आउट' एक फीचर-लेंथ डॉक्यूमेंट्री है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया को हिला देने वाले सबसे बड़े मैच फिक्सिंग स्कैंडल का पर्दाफाश करती है. "सज्जनों का खेल" कहे जाने वाले क्रिकेट की छवि तब धूमिल हुई जब 2000 में मैच फिक्सिंग कांड सामने आया, जिससे कई भारतीयों का खेल से मोहभंग हो गया. यह उस समय को दिखाती है कैसे क्रिकेट बिरादरी ने सबसे बड़े भ्रष्टाचार घोटालों में से एक का मुकाबला किया.
सुप्रिया सोबती गुप्ता द्वारा निर्देशित यह डॉक्यूमेंट्री 17 मार्च 2023 से स्ट्रीम होगी. दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत इस बात से होती है कि किस तरह 90 के दशक में हर भारतीय लड़के का सबसे बड़ा सपना भारत के लिए खेलना था और कैसे मैच फिक्सिंग कांड के सामने आने पर यह एक बुरे सपने में बदल गया. ट्रेलर में कहते सुना जा सकता है कि “स्पोर्ट का मतलब अनस्क्रिप्टेड होना है. अगर यह स्क्रिप्टेड है, तो यह खेल से जुड़ी हर चीज को छीन लेता है.'
The trailer of Netflix's documentary 'Caught Out' depicting crime and corruption in cricket has been released. Many big players have come in its grip. 'Caught Out' is a feature-length documentary that exposes the biggest match-fixing scandal to ever rock the world of international cricket. Cricket's reputation as a "gentleman's game" was tarnished when the match-fixing scandal broke out in 2000, disillusioning many Indians with the game. It shows how the cricket fraternity fought one of the biggest corruption scandals of the time.
This documentary directed by Supriya Sobti Gupta will stream from 17 March 2023. The two-minute trailer begins with how the biggest dream of every Indian boy in the 90s was to play for India and how it turned into a nightmare when the match-fixing scandal broke out. It can be heard saying in the trailer that “Sport is meant to be unscripted. If it is scripted, it takes away everything related to the game.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए