UP Electricity Bill: यूपी विद्युत् नियामक आयोग ने बिजली दरों में 23 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. राज्य में अप्रैल से बिजली की इन दरों पर सुनवाई होगी. बताया जा रहा है मई के अंत या जून के पहले सप्ताह में नए दरों के ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर उपभोक्ता परिषद विरोध कर रहा है. बिजली कंपनियों की ओर से प्रदेश की बिजली दर में 18 से 23 फीसदी बढ़ोतरी के लिए दिए गए प्रस्ताव को नियामक आयोग ने स्वीकार कर लिया है. अब इस पर आयोग ने आपत्ति व सुझाव मांगे हैं. अप्रैल से आम जनता के बीच सुनवाई होगी. मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह तक नई दरों के एलान की तैयारी है. इस बीच बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर राज्य उपभोक्ता परिषद ने विरोध शुरू कर दिया है. परिषद का कहना है कि बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का करीब 25,133 करोड़ रुपये जमा हैं. ऐसे में किसी भी कीमत पर बिजली दरें नहीं बढ़ने देगें. video
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए