Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली में आए भूकंप के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग सुबह के समय अपने घरों से बाहर निकल कर खुली जगह में जा रहे है. दरसल, ये नजारा दिल्ली में भूकंप आने के बस कुछ समय के बाद का है. सोमवार की सुबह जब लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे तब यह घटना घटी. भूकंप इतना तेज था की सड़क, बिल्डिंग और घर हिलने लगे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 है और इसके केंद्र की गहराई 5 किलोमीटर जमीन के अंदर बताई गई है. यही वजह है कि लोगों को झटके तेज महसूस हुई. इसका केंद्र दिल्ली बताया जा रहा है. इसके अलावा भूकंप के झटके नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी महसूस किए गए है. अभी तक भूकंप से किसी भी तरह कि जान-मान की छाती होने की जानकारी सामने नहीं आई है. वीडियो देखे @punittiwari27 के X अकाउंट पर.
#दिल्ली–#NCR, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए #भूकंप के तेज़ झटके,पाकिस्तान के इस्लामाबाद से भी आ रही हैं भूकंप की ख़बरें।#Delhi-NCR, Haryana, Punjab and Uttarakhand #earthquake is also coming from the land of #Pakistan #india @Manchh_Official pic.twitter.com/IAsAMTKxZe
— PUNIT TIWARI (@punittiwari27) March 21, 2023
यह भी पढ़े:Viral Video: घोड़ी पर सवार दूल्हे की हार्ट अटैक से हुई मौत, वीडियो वायरल