Durga Puja 2022: प्रभात खबर अखबार से देवघर में बना अनोखा दुर्गा पूजा मंडप, खूबसूरती देखते रह जायेंगे
झारखंड के देवघर के वियोरी मॉल में अनोखा दुर्गा पूजा मंडप बनाया गया है. सजावट व वाद्य सामग्री समेत पूरी सजावट प्रभात खबर अखबार के पन्नों से की गयी है. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मार्कंडेय जजवाड़े और उनकी टीम ने इसे तैयार किया है. इसके जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है.