राजगंज (धनबाद), सुबोध चौरसिया : धनबाद में पुलिस ने 400 से 500 टन कोयला जब्त किया है. ये कोयले एक चहारदिवारी के पीछे छिपाकर रखे गए थे. बताया जा रहा है कि चोरी का ये कोयला अलग-अलग कोलियरी से लाकर यहां जमा किया गया था. धनबाद एसएसपी के निर्देश पर रविवार को पुलिस की एक टीम ने राजगंज थानेदार आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में छापा मारकर थाना क्षेत्र के डोमनपुर सिक्स लेन के बगल में अवस्थित चहारदीवारी के अंदर जमा करके रखा गया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोयला करीब साढ़े तीन सौ से 400 टन के करीब है. इसे विभिन्न कोलियरियों से अवैध रूप से खनन व परिवहन कर डोमनपुर के उक्त ठिकाने पर जमा किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि इस कोयले को अन्यत्र भेजा जाना था. एक ओर पुलिस कोयले को जब्त कर जेसीबी के सहारे हाइवा में लोडकर बीसीसीएल प्रबंधन की निगरानी में रखने के लिए मोदीडीह/तेतुलमारी भेज रही है, तो दूसरी ओर यह पता लगाया जा रहा है कि इस धंधे के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है. विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि कोयला के इस अवैध कारोबार में धनबाद के रसूखदार भी शामिल हैं.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: धनबाद में पुलिस ने करीब 400 टन चोरी का कोयला जब्त किया
धनबाद एसएसपी के निर्देश पर रविवार को पुलिस की एक टीम ने राजगंज थानेदार आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में छापा मारकर थाना क्षेत्र के डोमनपुर सिक्स लेन के बगल में अवस्थित चहारदीवारी के अंदर जमा करके रखा गया था.
Modified date:
Modified date:
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
