झारखंड के गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद धनबाद जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है. डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में सोमवार को जेल में छापेमारी की गयी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ कैदी वार्डों की जांच की गयी. कैदियों को दिए जानेवाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी. साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त ने जेल मैनुअल का कड़ाई से पालन का निर्देश अधिकारियों को दिया. पांच घंटे की छापेमारी में आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गयी है. धनबाद के उपायुक्त ने बताया कि छापेमारी के दौरान कैदी वार्डों की जांच की गयी. भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी. 16 कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाना है. इनमें से नौ खूंखार कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है. अन्य कैदियों को जल्द शिफ्ट कर दिया जाएगा. धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या 3 दिसंबर को गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या के बाद से धनबाद जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिला प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अमन सिंह की हत्या को लेकर जांच टीम का भी गठन किया गया है. अमन सिंह हत्याकांड के बाद से धनबाद जिला प्रशासन और पुलिस लगातार धनबाद जेल की गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसी क्रम में सोमवार को डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में मंडलकारा में छापेमारी की गयी.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: धनबाद जेल में छापेमारी, डीसी वरुण रंजन ने जेल मैनुअल को लेकर दिया ये निर्देश
धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या 3 दिसंबर को गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या के बाद से धनबाद जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिला प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अमन सिंह की हत्या को लेकर जांच टीम का भी गठन किया गया है.
Modified date:
Modified date:
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
