14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत हादसा या बड़ी साजिश ?

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा के मुख्य आरोपी और पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गयी. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हुई.

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा के मुख्य आरोपी और पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गयी. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हुई. हादसा खरखौदा में कुंडली-मानेसर-पलवाल एक्सप्रेसवे के पास हुआ.

दीप सिद्धू दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त दीप सिद्धू के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी थीं. इस मामले में बड़ी साजिश के आरोप लगाये जा रहे हैं. दीप सिद्धू के परिवार वाले भी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं. इसे साजिश बताने वाले कई तर्क दे रहे हैं.

कई राजनीतिक पार्टियों से भी उनकी अनबन की बातें भी सामने आयी

दीप सिद्धू लाल किले में हुई हिंसा के बाद लंबे खूब चर्चा में रहे कई राजनीतिक पार्टियों से भी उनकी अनबन की बातें भी सामने आयी. इस हादसे के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस इस हादसा मानकर ही अपनी पड़ताल आगे बढ़ रही है, गाड़ी ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी है. अगर ट्रक पीछे से गाड़ी को टक्कर मारता तो इसे साजिश माना जा सकता था. एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम ने यहां के नमूने इकट्ठे कर लिए हैं.

100 से 120 किमी प्रति की घंटा की रफ्तार 

दीप सिद्धू सफेद कलर की स्कॉर्पियो में सवार थे. अभी ऐसा माना जा रहा है कि उनकी SUV की स्पीड 100 से 120 किमी प्रति घंटा रही होगी. क्योंकि इस टक्कर में ट्रक का चैसिस पूरी तरह डैमेज हो गया है और उसके टायर फट गए हैं.वहीं, ट्रक धीमी रफ्तार से चल रहा था. दरअसल, ट्रक कोयले से लदा हुआ था और टोल के पास थोड़ी चढ़ाई है, जिस कारण माना जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रही होगी. तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हो सकता है.

वरटेक करने की कोशिश

पहली नजर में ऐसा समझा जा रहा है कि दीप सिद्धू ने ट्रक के बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की और इस चक्कर में टक्कर हो गई. इस टक्कर में सिद्धू की SUV दाहिने साइड से पूरी डैमेज हो गई, जबकि बाएं हिस्से को मामूली नुकसान हुआ है. दाहिने साइड ही ड्राइवर की सीट होती है.

रीना राय की जान कैसे बच गई?

अब सवाल है कि इसे साजिश क्यों माना जा रहा है हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और दूसरे को मामूली खरोचें आईं, जिस कारण सवाल भी उठ रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि इतने जोरदार एक्सीडेंट में रीना राय की जान कैसे बच गई? उन्हें कोई गंभीर चोट क्यों नहीं आई? तो इसका भी जवाब इस हादसा मानने वाले दे रहे हैं कि पुलिस का भी मानना है कि रीना बाईं ओर बैठी थीं और SUV का बायां हिस्सा बहुत कम डैमेज हुआ है. अगर तुलना करें तो दाहिना हिस्सा जहां 100% डैमेज हुआ है, वहीं बायां हिस्सा 5% डैमेज हुआ. दूसरी वजह ये कि रीना ने सीट बेल्ट भी लगा रखा था.

यरबैग खुलने के बाद फटा

तीसरी वजह ये कि दीप सिद्धू जहां बैठे थे, उधर का एयरबैग खुलने के बाद फट चुका था. आमतौर पर ऐसा कम देखा जाता है. जबकि, रीना राय की साइड का एयरबैग खुलने के बाद फटा नहीं, क्योंकि उस तरफ टक्कर इतनी जोरदार नहीं थी. इससे रीना का सिर और सीने का हिस्सा शीशे से टकराने से बच गया.

गाड़ी से एक शराब की बोतल भी मिली

रीना का कहना है कि हादसे के वक्त वो सो रही थीं और जब टक्कर हुई तो जोर का धमाका हुआ. उन्होंने जब उठकर देखा तो दीप सिद्धू लहूलुहान हालत में बेसुध पड़े हुए थे .गाड़ी से एक शराब की बोतल भी मिली है. बोतल में शराब भी कम थी. हालांकि, अभी ड्रिंक एंड ड्राइव की पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि फोरेंसिक की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel