Chhath Song Viral Video : दिवाली के बाद बिहार में छठ का त्योहार करीब पहुंच गया है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. छठ के गाने बजते ही लोग भक्तिमय माहौल में डूब जाते हैं. इस समय एक बहुत पुराना छठ गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह गीत छपरा जिले के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा एक्स प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है. गाने के साथ दावा किया जा रहा है कि यह 1961 में बना पहला छठ गीत है. लोग इसे देखकर चकित हैं और वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. आप भी इसे देखकर छठ के भाव में डूब सकते हैं. देखें यह वायरल वीडियो आप भी.
1961 में बना पहला छठ गीत 🙏❤️ pic.twitter.com/UDfSRFRisM
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 16, 2025
यह वीडियो 16 अक्टूबर को पेज पर शेयर किया गया था और अब तक करीब 40 हजार लोगों ने देखा है. वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे पहला छठ गीत नहीं कहा जा सकता, लेकिन मगही छठ गीत जरूर कहा जा सकता है. वहीं, दूसरे ने इसे बहुत अच्छा गीत बताया.
नहाय-खाय 25 अक्टूबर को, सज गए बाजार
महापर्व छठ नजदीक है. शनिवार (25 अक्टूबर) को नहाय-खाय, रविवार को खरना, सोमवार को पहला अर्घ व मंगलवार को पारण होगा. छठ पर्व में स्वच्छता व पवित्रता का बहुत महत्व है. महापर्व छठ को लेकर बाजार सज गया है. छठ का प्रसाद ठेकुआ बनाने की एक प्रमुख सामग्री रवा गुड़ बाजार में खूब बिक रहा है. यह गुड़ औसतन 60 रुपये किलो के भाव बिक रहा है. वहीं डलिया व सूप की भी बिक्री हो रही है. सूप 240 से 250 रुपये जोड़ा बिक रहा है. बाजार में नारियल, फल, ईख व अन्य सामग्री की दुकान भी खुलने लगी हैं. हालांकि इन सामग्रियों की बिक्री में तेजी आनी बाकी है. आमतौर पर इनकी बिक्री में तेजी खरना के दूसरे दिन से आती है.

