Britain Lockdown: नए साल की शुरुआत के साथ कोरोना वैक्सीन ने नई उम्मीद बंधाई है. भारत में कोरोना के दो वैक्सीन कोविशील्ड, कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज करने की अनुमति मिल गई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कोरोना संक्रमण ने नए स्ट्रेन (Coronavirus New Strain) के बढ़ते संकट में देश में फिर से लॉकडाउन (Britain Lockdown) का ऐलान कर दिया है. कोरोना संकट से निपटने के लिए फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन (National Lockdown) लगाया गया है. यहां बताना जरूरी है कि एक तरफ ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है. दूसरी तरफ ब्रिटेन में नया नेशनल लॉकडाउन लगा दिया गया है.