23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीख फाइनल, रिवाइज्ड कैलेंडर हुआ जारी, इतने पदों पर होगी भर्ती

तीसरे चरण की रद्द शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 10 से 12 जून को, प्रधान शिक्षक के 40247 पदों के लिए परीक्षा 13 जून को,प्रधान शिक्षक के 40506 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा 13 जून को, प्रधानाध्यापक के 6064 पदों के लिए परीक्षा 14 जून को

BPSC ने विभिन्न परीक्षाओं का रिवाइज वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. संशोधित कैलेंडर के मुताबिक तीसरे चरण (टीआरइ-3) की रद्द शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 10 से 12 जून को आयोजित की जायेगी. इसका रिजल्ट 10 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा. तीसरे चरण के माध्यम से कुल 87,774 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.

बीपीएससी कैलेंडर के अनुसार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अब हर साल 24 अगस्त को होगी. रिवाइज कैलेंडर के अनुसार चौथे चरण (टीआरइ-4) की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित होगी. इसका रिजल्ट 24 सितंबर को आयेगा. सूत्रों की मानें, तो शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के चौथे चरण में 50 हजार से अधिक पद भरे जायेंगे.

इस वर्ष 40,247 प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए भी बीपीएससी परीक्षा आयोजित करेगा. इसकी परीक्षा 13 जून को होगी और रिजल्ट 18 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा. वहीं, प्रधानाध्यापक के 6,064 पदों के लिए परीक्षा 14 जून को होगी. इसका रिजल्ट 20 जुलाई को आयेगा.

सिमुलतला आवासीय स्कूल जमुई में सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी टीचर के 62 पदों के लिए परीक्षा 23 जून को आयोजित होगी. रिजल्ट 21 जुलाई को आयेगा. सिमुलतला आवासीय स्कूल जमुई में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के दो पदों के लिए परीक्षा 23 जून को होगी. रिजल्ट 21 जुलाई को आयेगा. मुख्य परीक्षा 31 अगस्त को होगा और रिजल्ट नवंबर में आयेगा. इंटरव्यू 20 दिसंबर को होगा. अंतिम रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जायेगा.

इसके साथ ही एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हर साल 30 सितंबर को आयोजित की जायेगी. रिजल्ट पांच से सात नवंबर को जारी किया जायेगा. मुख्य परीक्षा तीन से सात जनवरी को होगा व रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया जायेगा. इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त को होगा. फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को जारी किया जायेगा. इसमें सहायक, सीडीपीओ, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (एएओ) और अन्य पदों के लिए परीक्षाएं शामिल की है.

अभ्यर्थी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर वार्षिक कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी ने परीक्षा कैलेंडर में सभी परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों, परिणाम घोषणाओं और प्रत्येक पद के लिए रिक्तियों की संख्या पर जारी किया है.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel