Bhojpuri Hit Songs: ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म YouTube पर हार्डी संधू के सॉन्ग 'तितलियां' ने जबर बवाल काटा है. सोशल मीडिया समेत म्यूजिक Apps पर गाना छाया रहा. गाने की लोकप्रियता देखकर हार्डी संधू लेटेस्ट वर्जन लेकर आएं. अब, भोजपुरी में हार्डी संधू की तर्ज पर बनाया गया गाना वायरल हो रहा है. गाने के भोजपुरी वर्जन को रंजीत सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका ने आवाज दी है. गाने का टाइटल है- पता नहीं जी कौन सा नशा करती है. उनका गाना YouTube पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. YouTube पर गाने को लगातार व्यूज भी मिल रहे हैं. यहां देखिए गाने की VIDEO.