Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, सियासी संग्राम में एक-दूसरे पर बयानबाजी के तीर खूब चलाए जा रहे हैं. टीएमसी, बीजेपी, कांग्रेस से लेकर लेफ्ट पार्टियां चुनावी मोड में आ चुके हैं. बीजेपी परिवर्तन यात्रा पर सवार है तो लेफ्ट पार्टियों ने बंद का सहारा लिया. कांग्रेस डिफेंसिव पॉलिटिक्स कर रही है. दूसरी तरफ टीएमसी कार्यकर्ता खेला होबे, खेला होबे पर झूम रहे हैं. इन सबसे बीच 22 फरवरी को पश्चिम बंगाल और बीजेपी के लिए बड़ा दिन होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को बंगाल दौरे पर रहेंगे.