Bengal Second Phase Voting 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया. दूसरे चरण की 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोटिंग होनी है. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और टीएमसी के दिग्गज नेताओं ने हाई वोल्टेज कैंपेन किया. बड़ी बात यह थी कि बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम में दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही. नंदीग्राम सीट से टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं. हमारी खास पेशकश में देखिए दूसरे फेज की वोटिंग से जुड़ी खास जानकारियां.