बिहार के पुलिस जिला बगहा अंतर्गत धनाहा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में शराब का खेप बरामद किया है. रतवल चेक पोस्ट पर पिकप वैन में छुपाकर रखी गयी1145 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है .वहीं पुलिस ने मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है . एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि महाशिवरात्रि व होली पर्व के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस जिला अंतर्गत सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में धनहां थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती द्वारा रतवल चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच चलाया जा रहा था. पुलिस की टीम ने दूर से एक पिकप वैन आते देखा तो उसे रोक कर पूछताछ किया गया. इस दौरान वाहन चालक की बात से गतिविधि संदिग्ध लगी. जब तलाशी ली गई तो पिकप वैन में दाल व चीनी के बोरी के नीचे कार्टून में छुपाकर रखा 1145 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: बगहा पुलिस ने शराब का खेप पकड़ा, दाल और चीनी की बोरी के नीचे मिले शराब भरे कार्टून
VIDEO: बगहा पुलिस ने शराब का खेप बरामद किया. पिकअप वैन में दाल और चीनी की बोरी के नीचे देखिए कैसे छिपाकर ला रहे थे.
Modified date:
Modified date:
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
