29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं Arbaaz Khan की दुल्हनिया शूरा खान, ऐसे शुरू हुई थी कपल की लवस्टोरी

Arbaaz Khan Shura Khan Wedding: अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दूसरी बार शादी रचा ली है. कपल की वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइये जानते हैं कौन है मिसेज खान और कैसे शुरु हुई लवस्टोरी.

Arbaaz Khan Shura Khan Wedding: अरबाज खान ने आखिरकार सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर दी है. हर कोई न्यूलीवेड कपल को देखकर काफी ज्यादा खुश है. वेडिंग के लिए अरबाज ने बेज कलर की आउटफिट चुनी. वहीं उनकी दुल्हनियां भी फ्लोरल लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थी. वेडिंग की फोटोज शेयर करते हुए अरबाज ने लिखा, “अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, मैं और मेरा इस दिन से प्रेम और एकजुटता का जीवन शुरू करते हैं! हमारे विशेष दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है! अरबाज और मलायका अरोड़ा के बेटे अरहान खान भी शादी में मौजूद थे. इसके अलावा अरबाज के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान, हेलेन, भाई सलमान खान, सोहेल खान बेटों निर्वाण और योहान और बहन अलवीरा खान भी मौजूद थे. सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान ने बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में अपने लिए एक जगह बनाई है. बॉलीवुड दिग्गजों की सुंदरता को बढ़ाने में माहिर, शूरा ने रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी जैसी हस्तियों के साथ सहयोग किया है, और इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी है. ऐसा माना जाता है कि अरबाज की पहली मुलाकात शूरा से उनकी लेटेस्ट फिल्म, पटना शुक्ला पर काम करने के दौरान हुई, जिसमें रवीना मुख्य भूमिका में हैं.

Also Read: कौन हैं शूरा खान, जो बनी Mrs Arbaaz Khan, ऐसे शुरू हुई कपल की लवस्टोरी, देखें वेडिंग फोटोज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें