नियोजन नीति के विरोध में आज छात्रों ने संपूर्ण झारखंड बंद बुलाया. इसे लेकर छात्रों ने 72 घंटों के महाआंदोलन की शुरूआत की थी. पहले दिन छात्रों ने सीएम आवास का घेराव किया था. जिसके बाद दूसरे दिन राज्य भर में युवाओं ने मशाल जुलूस निकाल कर बंद की घोषणा की. और आज तीसरे दिन सड़क पर उतर कर झारखंड बंद करवाया.
पूरे राजधानी रांची से लेकर संपूर्ण झारखंड के छात्र सुबह से ही सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहें थे. मोरहाबादी में छात्रों ने सब्जी दुकानों काे बंद करवाने का प्रयास भी किया. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर भगा दिया. दुबारा छात्रों ने मोरहाबादी मैदान में उतर कर बंद का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दुबारा छात्रों को वहां से हटा दिया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए