20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi News: PM मोदी के दोस्त मंगल के साथ चोरी की घटना गलत, बेटे ने ही निकाल लिए थे रुपए

मंगल ने बताया कि वो बैग में पीछे करीब 10 हजार रुपए बचा-बचा कर इकट्ठा किया था. कोई उनके घर मे उतर कर आया और बेग लेकर भाग गया. उसमें रखी उनकी मेहनत की कमाई 10,000 रुपए चुरा लिए.

Varanasi News: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर अपने गांव और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता रखने वाले मंगल केवट ने दस हजार रुपए की चोरी की शिकायत की थी. जब पुलिस ने जांच किया तो मामला झूठा निकला. खुद मंगल केवट ने कहा था कि उनके घर में रखे बैग से दस हजार रुपए गायब हैं. आरोप मंगल केवट ने अपने पड़ोसी पर लगाया था. जांच के बाद मंगल का आरोप झूठा निकला. मंगल केवट ने माना कि उसके बेटे ने दस हजार रुपए निकाले हैं.

Also Read: गौरवशाली BHU: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की लिस्ट में बीएचयू के 39 वैज्ञानिक, छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर बैग में 120 रुपए छोड़कर चोर फरार? 

इसके पहले मंगल केवट ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके बताया था कि रोज की भांति शनिवार की रात दस बजे घर आए. वो करीब 11.30 बजे सो गए थे. मंगल ने बताया कि वो बैग में पीछे करीब 10 हजार रुपए बचा-बचा कर इकट्ठा किया था. कोई उनके घर मे उतर कर आया और बेग लेकर भाग गया. उसमें रखी उनकी मेहनत की कमाई 10,000 रुपए चुरा लिए. चोर बैग में 120 रुपए छोड़कर भाग निकले. उन्होंने ट्राली चलाकर रुपए जमा किए थे. लेकिन, पुलिस ने मंगल केवट के आरोप को गलत बताया. मंगल केवट ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने ही बैग से दस हजार रुपए चुराए थे.

Undefined
Varanasi news: pm मोदी के दोस्त मंगल के साथ चोरी की घटना गलत, बेटे ने ही निकाल लिए थे रुपए 3
Also Read: Varanasi News: वाराणसी की ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई इंसानियत, हार्ट अटैक से पीड़ित व्यक्ति की बचायी जान पीएम मोदी के परिचित हैं मंगल केवट 

बताते चलें मंगल केवट पीएम मोदी के भी परिचित हैं. ट्राली चलाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले रामनगर डोमरी गांव के मंगल केवट प्रतिदिन गंगा किनारे सफाई अभियान में श्रमदान करते हैं. मंगल ने अपनी बेटी के शादी का निमंत्रण पीएम को भेजा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबाब में शुभकामना संदेश भेजा था. वाराणसी दौरे पर आए पीएम मोदी ने मंगल को बुलवाकर उनसे खास मुलाकात की थी.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel