23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: गुलाबी रंग से सज रहे काशी विश्वनाथ धाम तक जाने वाले मार्ग, दी जा रही आकर्षक डिजाइनिंग

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक के मार्ग को हेरिटेज रूप देकर यहां के भवनों को पिंक कलर में रंग दिया है. इन भवनों पर आकर्षण डिजाइनिंग भी की जा रही है.

Varanasi News: वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का अद्भुत धाम बनकर तैयार हो गया है. इसकी तैयारियों में अंतिम रूप में उन मार्गो को भी खास तरीके से सजाया जा रहा है, जहां से होकर श्रद्धालु मन्दिर तक पहुचेंगे. मन्दिर पहुंचने से दो किलोमीटर पहले तक के मार्गों को गुलाबी रंग में रंगा जा रहा है. इन्हें आकर्षक डिजाइनिंग भी दी जा रही हैं. ये मार्ग मन्दिर पहुंचने के दो किलोमीटर पहले से ही श्रद्धालुओं को धाम की मौजूदगी का एहसास करा देंगे. इसके लिए गोदौलिया से लेकर मैदागिन मार्ग को पिंक कॉरिडोर की तर्ज विकसित किया जा रहा है. करीब 2 किलोमीटर के इस पूरे इलाके के सभी भवनों को एक रंग में रंगा जा रहा है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक के मार्ग को हेरिटेज रूप देकर यहां के भवनों को पिंक कलर में रंग दिया है. इन भवनों पर आकर्षण डिजाइनिंग भी की जा रही है. लगभग 90 प्रतिशत कार्य यहां का कम्प्लीट हो चुका है. ये मार्ग मन्दिर की तरफ जाने का एहसास 2 किलोमीटर के पहले ही देंगे. इन मार्गो पर स्थित भवनों के कायाकल्प होने से यहां के स्थानीय निवासियों में खुशी है.

Also Read: Varanasi News: अद्भुत वाराणसी में भव्य गंगा आरती की तैयारी, पीएम मोदी भी आयोजन में होंगे शामिल

स्थानीय लोगों ने बाबा विश्वनाथ के भक्ति के रंग में रंगने का एहसास इस गुलाबी रंग के ही लगने से होने लगा है. खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली समझ रहे यहाँ के स्थानीय निवासी बाबा विश्वनाथ को बारम्बार प्रणाम कर रहे हैं कि उन्होंने अपने धाम के मार्ग का साक्षी बनने का मौका उन्हें दिया. हेरिटेज मार्ग में रूप में काशी के ये मार्ग अपने आप में अनोखा और खास है. काशी के इस कायाकल्प को देख स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है. बाबा विश्वनाथ धाम के साथ वहां जाने वाले रास्ते और पूरा बनारस बदला-बदला नजर आ रहा है.

Also Read: Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम की होगी भव्य सजावट, इतने टन फूलों का ऑर्डर

बताते चलें कि 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी काशी आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान पीएम काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा, पूरे एक महीने तक काशी में विभिन्न धार्मिक,सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे.

(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें