10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा के इस शिक्षक को मिल रहा उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार, जानें क्या है खास बात

वर्ष 2013 में श्रीकांत कुलश्रेष्ठ नगला पेमा स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित होकर पहुंचे. जब वह स्कूल में पहुंचे तो उस समय विद्यालय की स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी. विद्यालय में यह भी स्थिति नहीं थी कि बच्चे वहां पर सही से पढ़ाई कर सकें. बच्चों को पास के ही टीनशेड में पढ़ना पड़ता था.

Agra News: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2021 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इसमें ताजनगरी के शिक्षक श्रीकांत कुलश्रेष्ठ को चुना गया है. श्रीकांत ब्लॉक बरौली अहीर के प्राथमिक विद्यालय नगला पेमा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. श्रीकांत पढ़ाई के साथ-साथ तमाम सामाजिक कार्यों में संलिप्त रहते हैं जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्हें चुना है.

स्कूल में 96 विद्यार्थी पंजीकृत

वर्ष 2013 में श्रीकांत कुलश्रेष्ठ नगला पेमा स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित होकर पहुंचे. जब वह स्कूल में पहुंचे तो उस समय विद्यालय की स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी. विद्यालय में यह भी स्थिति नहीं थी कि बच्चे वहां पर सही से पढ़ाई कर सकें. खराब हालत के चलते बच्चों को पास के ही टीनशेड में पढ़ना पड़ता था. लेकिन श्रीकांत ने पहुंचने के बाद सामाजिक लोगों को अपने साथ जोड़ा और सरकार व समाज की मदद से विद्यालय का विकास कराया. अब इस स्कूल में स्मार्ट क्लास लगती है और अन्य सुविधाएं भी बच्चों को दी जा रही हैं. वर्तमान में इस स्कूल में 96 विद्यार्थी पंजीकृत हैं.

खेलकूद गतिविधियों में जोड़े रखा

श्रीकांत ने बताया कि जिस विद्यालय में वह पढ़ाते हैं वह ताजमहल के 500 मीटर के क्षेत्र में स्थित है. ऐसे में स्कूल तक ताजमहल की सुरक्षा कारणों के चलते वाहन नहीं ले जाया जा सकता. उन्हें व बच्चों को स्कूल तक पैदल आना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ विद्यार्थियों को खेलकूद व अन्य तरह के कार्यक्रम कराने के लिए भी कई सारी परेशानियां झेलनी पड़ती है. बच्चों को हर जगह बिना वाहन के पैदल ही ले आना पड़ता है. इन सभी परेशानियों के होने के बावजूद भी श्रीकांत ने हार नहीं मानी. उन्होंने समय-समय पर विद्यार्थियों को कई सारे सामाजिक व खेलकूद गतिविधियों में जोड़े रखा.

इन स्कूल-कॉलेज से की पढ़ाई

श्रीकांत ने विद्यार्थियों को पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध अभियानों, पर्यावरण संरक्षण के साथ विभिन्न गतिविधियों और तमाम खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग दिलाया. श्रीकांत कुलश्रेष्ठ आगरा के पुष्प एनक्लेव बोदला में रहते हैं. श्रीकांत ने एनसी वेदिक इंटर कॉलेज से दसवीं और जीआईसी शाहगंज से 12वीं की है. सेंट जॉन्स कॉलेज से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और पोस्ट ग्रेजुएशन प्राइवेट करने के बाद 2008 में पीएचडी में प्रवेश लिया व 2016 में डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से इसे पूरा किया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel