27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में तीन सगी बहनों के किडनैप होने की खबर से हड़कंप, जांच में सामने आई बात तो एसएसपी ने दी चेतावनी…

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मॉडल प्राइमरी स्कूल,अभयपुर के गेट से अभयपुर निवासी नवी शेर की बेटी अनम (9 वर्ष), सवीना (8) और नविया (7 वर्ष) के स्कूल के गेट से अपहरण की अफवाह उड़ गई. उनका कहना था, तीनों बहन स्कूल के गेट पर खड़ी थी. इसी दौरान लाल रंग की कार से तीन लोग आए.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा थाने के अभयपुर स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल से बुधवार को तीन सगी बहनों के किडनैपिंग की अफवाह उड़ गई. इससे पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने जांच की. जांच में मामला फर्जी पाया गया. एसएसपी ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतवानी दी.फर्जी मामलों को तुल देने वालों को चिंहित कर कार्रवाई की चेतवानी दी.

अफवाह से हड़कंप मच गया

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मॉडल प्राइमरी स्कूल,अभयपुर के गेट से अभयपुर निवासी नवी शेर की बेटी अनम (9 वर्ष), सवीना (8) और नविया (7 वर्ष) के स्कूल के गेट से अपहरण की अफवाह उड़ गई. उनका कहना था, तीनों बहन स्कूल के गेट पर खड़ी थी. इसी दौरान लाल रंग की कार से तीन लोग आए. इन लोगों ने कार से उतर कर तीनों बहनों के अपहरण की कोशिश की. वह छात्राओं को कार में बैठाने की कोशिश का रहे थे. मगर, गांव की एक महिला ने चीख-पुकार मचा दी. महिला के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए. इस अफवाह से हड़कंप मच गया.

अफवाह न फैलाने की हिदायत दी

इस मामले की सूचना पुलिस को मिली. तुरंत ही भोजीपुरा थाना पुलिस के साथ सीओ चमन सिंह चावड़ा मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की. यह मामला फर्जी पाया गया. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मामले की जांच के बाद कहा कि बच्चे स्कूल से बाहर न निकलें. इसलिए इस तरह की फर्जी बात बताई गई थी. कृपया अफवाह न फैलाएं. इससे बच्चों के मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ता है. अभिभावकों को भी ऐसी अफवाह न फैलाने की हिदायत दी गई.

वैन के ड्राइवर ने खींचने की कोशिश की

सीओ ने बताया कि थाना पुलिस अभिभावकों के साथ ही लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. बच्चों के बयानों में काफी अंतर है. इसके साथ ही पुलिस घटना की सत्यता जांचने को सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. प्रिंसिपल मधुरेश दीक्षित का कहना है कि सुबह 8:00 बजे से स्कूल शुरू होता है. इसके चलते 7:30 बजे तक टीचर आ जाते हैं. प्रार्थना के बाद कक्षा दो की तीन छात्राओं के रोने की जानकारी मिली थी. उन्हें बुखार आ गया था. इन छात्राओं ने स्कूल के बाहर खड़े होने पर एक वैन कार के बारे में बताया. उसमें कुछ बच्चे बैठे थे. वैन के ड्राइवर ने हम लोगों को खींचने की कोशिश की थी. इस पर हम लोग चिल्लाए तो पास में खड़ी एक महिला ने आकर विरोध जताया. इसके बाद वैन कार वाले छोड़कर फरार हो गए. टीचर ने ही 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें