19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year 2023: यूपी में नए साल के जश्न में कानून से खिलवाड़ पड़ेगा महंगा, पुलिस इस तरह रखेगी पैनी नजर…

प्रदेश में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस और गृह विभाग ने खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. आज रात से होने वाली सेलिब्रेशन पार्टियों, आयोजनों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. प्रदेश में कहीं भी हुड़ंदग करना महंगा पड़ेगा. साथ ही शराब पीकर माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Lucknow: प्रदेश में नए साल के जश्न में कानून को ताक पर रखते हुए हुड़दंग करना लोगों को महंगा पड़ेगा. पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखेगी. आज रात में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादे वेश में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो कानून को हाथ में लेने वालों को इसका पाठ पढ़ाएंगे. इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सभी जिलों को इस बारे में निर्देश दिए हैं.

महिलाओं और बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार रोकने को खास सतर्कता

इसके साथ ही महिलाओं और बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना रोकने के लिए खास सतर्कता बरतने को कहा गया है. इसके लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर भीड़ प्रबंधन के सिद्धांतों पर एडवांस प्लानिंग करके कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

राजधानी में समिट बिल्डिंग पर खास नजर

इसके मद्देनजर लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने नववर्ष आयोजन को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. विभूति खंड थाना क्षेत्र में स्थित समिट बिल्डिंग को लेकर विशेष इंतजाम किए गए. समिट बिल्डिंग की 17 बार हैं. हर बार में कितने लोग इकट्ठा हैं, इसका नोटिस बार के बाहर लगाना होगा. क्षमता से अधिक लोगों को बिल्डिंग में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

समिट बिल्डिंग और बार मैनेजमेंट अंदर सुरक्षा के सभी इंतजाम करेगा. समिट बिल्डिंग के साथ-साथ लखनऊ कमिश्नरेट के सभी बार में कितने लोग प्रवेश करेंगे, कितने की क्षमता है, मैनेजमेंट को नोटिस चस्पा कर बताना होगा. पुलिस इसकी निगरानी करेगी. वहीं क्षमता से अधिक लोगों के बार में प्रवेश करने पर मैनेजमेंट पर कार्रवाई होगी.

लखनऊ पुलिस इस तरह रखेगी पैनी नजर

  • रात दो बजे तक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पीआरवी, पॉलीगन, पिंक स्कूटी, पिंक पैंथर करेंगी गश्त.

  • ड्रोन कैमरा व आईटीएमएस से भी रखी जाएगी सभी जोन के संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी.

  • शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग के लिए 100 से अधिक स्थानों पर पुलिस रहेगी मुस्तैद.

  • सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई.

  • नये साल के जश्न को देखते हुए पूरे कमिश्नरेट में 7900 पुलिस कर्मी होंगे तैनात.

  • 16 कंपनी पीएसी भी रहेगी आज शाम से तैनात.

  • माल, बार, होटल, रेस्टोरेंट में मानक से अधिक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे.

स्वास्थ्य महकमे ने होटल रिसार्ट संचालकों के लिए जारी की एडवाइजरी

इसके साथ ही राजधानी में नए साल के जश्न को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें सभी होटल, रिसार्ट व मॉल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां आने वाले लोगों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं.

विदेश से लौटे यात्रियों की दें जानकारी

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी आयोजकों को खुले स्थान पर कार्यक्रम करने के लिए कहा गया है. पार्टी में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन कराना होगा और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी. होटल संचालकों से कहा गया है कि वे विदेश से लौटे यात्रियों की तत्काल जानकारी दें, ताकि कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराई जा सके.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel