15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Exam 2022: पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय पांडे निलंबित

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दौरान बलिया में पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक विनय कुमार पांडे को मंगलवार को निलंबित कर दिया है.

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. इस बीच बलिया में पेपर लीक मामले में नकल माफियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक विनय कुमार पांडे को मंगलवार को निलंबित कर दिया है.


पूर्व निदेशक विनय कुमार पांडे निलंबित

पूर्व निदेशक विनय कुमार पांडे को बलिया में पेपर लीक मामले और दायित्वों का निर्वहन न करने, सरकारी कामों के प्रति लापरवाही और शासन स्तर के निर्देशों का पालन न करने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. पांडे इस समय साक्षरता, उर्दू एवं प्राच्य भाषा विभाग के निदेशक थे. कार्रवाई के संबंध में जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी गई है. फिलहाल, इस मामले में विभागीय जांच जारी है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से दी जानकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदीय दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने, शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने तथा शासन स्तर के निर्देशों कै अनुपालन न किए जाने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए तत्कालीन शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) संप्रति निदेशक, साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं उ.प्र. को निलंबित करने का आदेश दिया है.

यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्याकंन शुरू

इधर, यूपी बोर्ड परीक्षाओं के बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. अलीगढ़ जिले में चार केंद्रों पर मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है. अलीगढ़ के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज और अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में कॉपियां चेक की जा रही हैं. चार केंद्रों पर 6,80,593 लाख यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक होनी है, जिसमें से 6,29,930 कॉपियां मिल चुकी हैं.

एक परीक्षक के जिम्मे 40 कॉपियां

यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक करने के लिए मूल्यांकन केंद्र पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कॉपियां चेक करनी होती हैं. एक परीक्षक को पूरे दिन में 40 के लगभग कॉपियां चेक करनी होती हैं. अलीगढ़ जिले में 2,243 परीक्षक कॉपियां चेक कर रहे हैं. पहले दिन कुल 22,049 कॉपियां चेक हुई. पहले दिन 5.37 प्रतिशत मूल्यांकन रहा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel