15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: शादी के दिन दुल्हन को छोड़ दूल्हा कहां चला गया? मुजफ्फरनगर में दिखी जिम्मेदारी की तस्वीर

मुजफ्फरनगर में शादी से पहले अंकुर बाल्‍यान मतदान करने पहुंचे. उन्‍होंने कहा, 'पहले मतदान, उसके बाद बहू, उसके बाद सब काम.' लोकतंत्र के इस महापर्व में सबसे अहम भूमिका यही है. सभी को अपने सारे काम छोड़कर पहले मतदान करना चाहिए.

Muzaffarnagar News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत पहले चरण के मतदान में एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. मुजफ्फरनगर में एक दूल्हे ने लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में देरी नहीं की. उसने शादी के दिन सबसे पहले मतदान करने का संकल्प लिया. अधिकारियों ने भी उसकी जमकर तारीफ की.

अंकुर बाल्‍यान मतदान करने पहुंचे

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में शादी से पहले अंकुर बाल्‍यान मतदान करने पहुंचे. उन्‍होंने कहा, ‘पहले मतदान, उसके बाद बहू, उसके बाद सब काम.’ लोकतंत्र के इस महापर्व में सबसे अहम भूमिका यही है. सभी को अपने सारे काम छोड़कर पहले मतदान करना चाहिए. प्रभात खबर भी आपसे यही अपील कर रहा है. पहले मतदान करें, फिर कोई और काम करें.

58 सीट पर पहले चरण में मतदान

नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, दौलाना, हापुड़, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, छरतावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तीनापुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, सयाना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मंत, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और बाह विधानसभा सीट.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel