27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 3rd Phase Voting: 2017 से अलग है 2022 का चुनाव, पोलिंग बूथ पर किये गये ये खास इंतजाम

UP Chunav 3rd Phase Voting: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की है. इस बार मतदाताओं के लिए डोरस्टेप वोटिंग की भी सुविधा दी गई है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद हो चुका है. 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार मतदाताओं को कौन-कौन सी सुविधाएं दी गई हैं…

इन मतदाताओं को मिलेगी डोरस्टेप वोटिंग की सुविधा

तृतीय चरण में कुल 641 आदर्श मतदान केन्द्र और 129 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं. चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों के लिए डोरस्टेप वोटिंग की शुरुआत की है. इसके तहत मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के विकल्प की सुविधा मिलेगी. इस दौरान वोटर की गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए आयोग तैयार, मतदाताओं के लिए जरूरी सूचनाएं भी जारी
मतदान के समय में एक घंटे का इजाफा

चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है. चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज दिया गया है. मतदान केंद्र पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, पोलिंग स्टेशन में 16 फीसदी का इजाफा किया गया है.

Also Read: UP Election 3rd Phase 2022: यूपी में तीसरे चरण का मतदान, वोटर्स के लिए पहली बार किए गए ये इंतजाम
मतदेय स्थलों पर मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था

  • कोविड-19 को देखते हुए मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.

  • मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है.

  • वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है.

पहली बार मतदाताओं को दी जाएगी चुनाव नियमों की पर्ची

पहली बार मतदाताओं को चुनाव नियमों की पर्ची दी जाएगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए ‘सुविधा ऐप’ पर ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी गई है. साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी गलत गतिविधि के लिए सी-विजिल (C-Vigil) एप पर शिकायत दर्ज की जाएगी. इस ऐप के जरिए चुनाव में धांधली के अलावा आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी भी दे सकते हैं.

Also Read: UP Election 2022: वीवीपैट मशीन क्या है, निष्पक्ष चुनाव कराने में किस तरह करती है मदद?

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें