9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: लखनऊ में कन्हैया कुमार पर फेंकी स्याही, कांग्रेस प्रत्याशी के नॉमिनेशन के दौरान घटना

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पार्टी प्रत्याशी सदफ जफर के नॉमिनेशन में लखनऊ पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर स्याही फेंकी.

Kanhaiya Kumar News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस ऑफिस में मंगलवार को कन्हैया कुमार के ऊपर स्याही फेंकी गई. इसके बाद कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पार्टी प्रत्याशी सदफ जफर के नॉमिनेशन में लखनऊ पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर स्याही फेंकी. सदफ जफर को कांग्रेस पार्टी ने लखनऊ सेंट्रल से मैदान में उतारा है.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यालय में कन्हैया कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर कुछ अज्ञात लोगों ने स्याही फेंकी. स्याही फेंकने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि कन्हैया कुमार के समर्थकों और कुछ युवकों के बीच ऑफिस में मारपीट भी हुई. दोनों तरफ से कुछ देर तक कांग्रेस ऑफिस में हंगामा होता रहा. इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कन्हैया कुमार को स्टार प्रचारक बनाया है. वो कांग्रेस कार्यालय में भर्ती विधान युवा संवाद में शामिल होने आए थे. इस दौरान कन्हैया कुमार ने कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा- कोरोना संकट की त्रासदी हमने देखी. इसके बावजूद सरकार अपनी पीठ थपथपाकर अपनी उपलब्धियां गिना रही है. आज युवाओं को रेलवे ट्रैक पर उतरना पड़ा है. युवाओं को नौकरी नहीं है. उनके लिए सरकार के पास योजना नहीं है. सरकार के पास कोई प्लान नहीं है.

Also Read: UP Election: CM योगी के बुल्डोजर से कन्हैया कुमार को दिक्कत, बोले- देश के नाम पर भर रहे दोस्तों का खजाना

कन्हैया कुमार ने कहा कि ‘यूपी में का बा’ नहीं, ‘यूपी कहां बा?’ पर सवाल उठने चाहिए. एक समय इलाहाबाद को यूपीएससी का हब कहा जाता था, आज उसे क्या हो गया? अलीगढ़ के तालों को किसकी नजर लगी है? आम जनता महंगाई से परेशान हैं. युवा पांच-छह साल तैयारी करते हैं और वो घर वालों से बात करने से कतराते हैं. क्योंकि, उन्हें नहीं पता कि तैयारी तो कर रहे हैं, नौकरी कब मिलेगी. उन्होंने कांग्रेस के भर्ती विधान को संतुलित रूप से उत्तर प्रदेश को विकास करने में सहायक बताया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel