22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती कार में गोली मारकर युवक की हत्या, औरंगाबाद में नेशनल हाईवे पर हुई वारदात

राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर शनिवार को अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने चलती कार रुकवा कर व्यक्ति को गोली मारी.

केशव कुमार सिंह, औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर शनिवार को अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एवन प्लाजा के पास बेखौफ अपराधियों ने चलती कार रुकवा कर व्यक्ति को गोली मारी. घटना के अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बारुण थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक की पहचान ओबरा के चपरी गांव निवासी जितेंद्र सिंह के रूप में हुई हैं. जानकारी के मुताबिक वह अपने दो सहयोगियों के साथ डेहरी से औरंगाबाद की ओर आ रहे थें. जैसे ही एवन प्लाजा होटल के पहुंचा की एक व्यक्ति ने वाहन को रोकने का इशारा किया. जब वाहन नहीं रोका तो उन्होंने पत्थर से वाहन पर वार कर दिया. जिससे गाड़ी चला रहे जितेंद्र अपना संतुलन खो बैठा तभी अपराधियों ने तबातोड़ फायरिंग कर दी.

Also Read: Bihar Chunav 2020 : अनुच्छेद 370 पर चिदंबरम के बयान पर भड़के जावड़ेकर, पूछा- बिहार के घोषणा पत्र में कांग्रेस करेगी उल्लेख?

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनूप कुमार दल बल के साथ घटना पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. वहीं एसपी सुधीर कुमार पालिका ने कहा कि अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या गोली मारकर की गई है. घटना के पीछे कारण क्या है पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है. इधर घटना के बाद मृतक की पत्नी रिंकू देवी की हालत रोते-रोते बेहाल है . सूत्रों की माने तो जितेंद्र सिंह के ऊपर भी कई अपराधिक मामला दर्ज हैं और पूर्व में जेल भी जा चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें