27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL Auction 2024: काश्वी गौतम पर लगी करोड़ों की बोली, एनाबेल सदरलैंड अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2023 में खेला गया और बेहद सफल रहा. ऑक्शन में दुनियाभर की कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला और कुछ पांच फ्रेंचाइजी द्वारा चुनी जाने में सफल रहीं. अब इस संस्करण का दूसरा ऑक्शन आज मुंबई में हो रहा है.

महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2023 में खेला गया और बेहद सफल रहा. ऑक्शन में दुनियाभर की कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला और कुछ पांच फ्रेंचाइजी द्वारा चुनी जाने में सफल रहीं. अब इस संस्करण का दूसरा ऑक्शन आज मुंबई में हो रहा है. पांचों फ्रेंचाइजी बची हुई राशि के साथ इसमें उतरेंगी और अपनी टीम को पूरी करने की कोशिश में लगी हैं. नीलामी में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी रही हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ बोली युद्ध के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने सदरलैंड को 2 करोड़ में खरीदा है. इस से पहले भारत की बल्लेबाज वृंदा दिनेश सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी रही थी, उन्हें यूपी वारियर्स ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा था. WPL नीलामी में गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरिरोज के तरफ से कई खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगाई गई है. गुजरात टाइटन्स के पास अभी काफी स्थान शेष है. इन्होंने फोएबे लीचफील्ड को एक करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.

काश्वी गौतम पर गुजरात जायंट्स ने लगाई दो करोड़ की बोली

भारत की काश्वी गौतम भी काफी चर्चा में रहीं क्योंकि पहले आरसीबी और गुजरात जायंट्स के साथ बोली की लड़ाई में उलझी रही और फिर यूपी वॉरिरोज के मैदान में आने से कुछ गहन चर्चा के बाद, यूपी वारियर्स ने 2 करोड़ की राशि पर पैडल को आराम देने का फैसला किया और गुजरात जायंट्स को काशवी गौतम को अपने खेमे में शामिल किया.

सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ी की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है

  • निकोला कैरी जिनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

  • 30 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली एलिस डेविडसन रिचर्ड्स अनसोल्ड रहीं.

  • 30 लाख रुपये की लॉरेन चीटल को गुजरात जाएंट्स ने उनके बेस प्राइस में खरीदा.

  • किर्स्टी गोर्डन को किसी ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.

  • 10 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली धारा गुज्जर को किसी ने नहीं खरीदा.

  • 10 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली कैथरीन ब्राइस को गुजरात जाएंट्स ने उनके बेस प्राइस में खरीदा.

  • भारत की 19 साल की स्पिनर मन्नत कश्यप को गुजरात जाएंट्स ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा.

  • 10 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली अश्विनी कुमारी को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस में खरीदा.

  • मिलीसेंट इलिंगवर्थ को किसी ने नहीं खरीदा। उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था.

  • फातिमा जाफर को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा। 10 लाख रुपये उनका बेस प्राइस भी था.

  • कीर्थना बालाकृष्णन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा.

  • पेज शोलफील्ड को किसी ने नहीं खरीदा। उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था.

  • 10 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली अनुष्का शर्मा को किसी ने नहीं खरीदा.

  • 10 लाख रुपये की नीदरलैंड की ऑलराउंडर इरिस ज्विलिंग को किसी ने नहीं खरीदा.

  • भावना गोपलानी को किसी ने नहीं खरीदा। उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें