16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के लातेहार में महिला की पीट-पीटकर हत्या, शव को जलाया, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

jharkhand news: लातेहार जिला के जोगनाटांड़ जंगल में पुलिस ने एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया है. पास ही लाठी और पत्थर मिले हैं. इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले महिला की पीट-पीटकर हत्या की गयी होगी. फिर शव को जला दिया गया. मौके पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी और डॉग स्क्वाॅड की टीम पहुंची है.

Jharkhand news: रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ -75 पर लातेहार जिला स्थित सदर थाना क्षेत्र के जोगनाटांड़ जंगल में पुलिस ने एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव के पास से खून लगा लाठी और पत्थर बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर दीपक नारायण सिंह, मो शाहरूख तथा गौरव सिंह घटनास्थल पहुंचे.

लाठी और पत्थरों से पिटाई और फिर शव को जलाया

एसपी श्री अंजन ने बताया कि महिला के शव के पास खून लगा लाठी और पत्थर बरामद किया गया है. इससे प्रतीत होता है कि महिला की पहले लाठी और पत्थरों से पिटायी की गयी है. उसके बाद उसके शव को वन विभाग के एक ट्रेंच में डाल कर आग लगा दी गयी है. जिससे महिला का शव बुरी तरह से जल गया है. इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है.

मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉड की टीम

उन्होंने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों में किसी महिला के गुमशुदा होने की सूचना एकत्रित की जा रही है. इसके अलावा महिला के शरीर के गहनों से भी महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए ट्रैकिंग डॉग टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है.

Also Read: झारखंड के गुमला में रुर्बन मिशन योजना का देखिए हाल, जहां खड़ी हाेती नहीं बस, वहां बना दिया यात्री शेड
शव को सदर अस्पताल भेजा

एसपी श्री अंजन ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया गया है. महिला का जला शव बरामद होने से आसपास के क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गरम है.

रिपोर्ट : बद्री प्रसाद, लातेहार.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel