14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wimbledon 2021 : भारत को झटका, सानिया-माटेक की जोड़ी विंबलडन से बाहर

Wimbledon 2021, India, Sania Mirza-Bethanie Mattek-Sands pair out of Wimbledon : विंबलडन में भारत के लिए शनिवार का दिन अच्छा नहीं रहा. क्योंकि भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक-सैंड्स (Bethany Mattek-Sands) शनिवार को महिला युगल के दूसरे दौर में लगातार सेट में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.

Wimbledon 2021 : विंबलडन में भारत के लिए शनिवार का दिन अच्छा नहीं रहा. क्योंकि भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक-सैंड्स (Bethany Mattek-Sands) शनिवार को महिला युगल के दूसरे दौर में लगातार सेट में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.

तीन साल के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार को रूस की जोड़ी वेरोनिका कुडरमेतोवा और एलेना वेस्नीना ने 4-6 3-6 से हराया. मुकाबला 1 घंटा 28 मिनट तक चला.

युगल जोड़ी में बाहर होने के बावजूद सानिया का सफर विंबलडन में खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि वो अभी मिश्रित युगल के जरिये टूर्नामेंट में बनीं हुई है. रोहन बोपन्ना के साथ वो दूसरे दौर का मैच खेलेगी.

Also Read: रॉबिन्सन पर ECB ने लगाया 8 मैच का बैन, फिर भी भारत के खिलाफ खेल सकेंगे टेस्ट शृंखला

इधर अमेरिका की कोको गॉफ ने काजा जुवान पर 6-3 6-3 से जीत दर्ज कर विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया. गॉफ 2019 में भी यहां तक का सफर तय करने में सफल रही थीं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिये 21 विनर लगाये और पांच बार सर्विस तोड़ी. अब गॉफ का सामना सोमवार को पूर्व विम्बलडन चैम्पियन एंजलिक कर्बर से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें