10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand: जानें कौन हैं भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिनपर भाजपा ने जताया भरोसा

Uttarakhand: महेंद्र भट्ट की बात करें तो वो 1991 से 1996 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह सचिव रह चुके हैं. एबीवीपी में विभाग संगठन मंत्री टिहरी विभाग के पद पर वे 1994 से 1998 तक रहे. जानें कौन हैं भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल चुका है. यहां बता दें कि पिछले दिनों से उत्तराखंड में नये प्रदेश अध्यक्ष के चुने जाने को लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे. इसके बाद जिस नाम पर मुहर लगी है वह है महेंद्र भट्ट…अब देश के अन्य राज्यों में बैठे लोग महेंद्र भट्ट के बारे में जानना चाहते हैं जिनपर 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने भरोसा जताया है. भाजपा ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर अन्य सभी नामों पर हो रही अटकलबाजी पर विराम लगाने का काम किया है. तो आइए जानते हैं कि आखिर महेंद्र भट्ट हैं कौन…

महेंद्र भट्ट के बारे में जानें ये खास बात

महेंद्र भट्ट की बात करें तो वो 1991 से 1996 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह सचिव रह चुके हैं. एबीवीपी में विभाग संगठन मंत्री टिहरी विभाग के पद पर वे 1994 से 1998 तक रहे. भाजयुमो के प्रदेश सचिव 1998 से 2000 तक रहे. भाजयुमो प्रदेश महासचिव 2000 से 2002 तक रहे. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के पद पर वे 2002 से 2004 तक रहे. यही नहीं भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व हिमाचल प्रदेश प्रभारी, भाजपा प्रदेश सचिव के पद पर वे सेवा दे चुके हैं.

इसके साथ ही महेंद्र भट्ट गढ़वाल संयोजक 2012-2014 और भाजपा प्रदेश सचिव के पद पर वे 2015-2020 तक रहे. 2002 से 2007 तक नंदप्रयाग से वे विधायक रहे. वर्ष 2007 की बात करें तो वे नंदप्रयाग विधानसभा में भाजपा से विधायक के उम्मीदवार थे हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. वर्ष 2017 में बदरीनाथ विधानसभा से विधायक वे बने. हाल ही में यानी 2022 में बदरीनाथ विधानसभा से वे चुनाव हार गये थे.

Also Read: उत्तराखंड में हरक सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से पेश की दावेदारी, कई नेताओं का मिला समर्थन
भाजपा की ओर से जारी किया गया पत्र

महेंद्र भट्ट दो बार बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक के रुप में सेवा दे चुके हैं. अब भाजपा ने उन्हें उत्तराखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना है. इसके लिए पार्टी की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है. इस पत्र पर नजर डालें तो इसमें लिखा हुआ है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है. खबरों की मानें तो आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को देखते हुए यह बदलाव किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें