Whatsapp New Payments Features Launch – मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म WhatsApp ने अपनी पेमेंट सर्विस को लेकर भारत में बड़ा ऐलान किया है. WhatsApp Pay में अब क्रेडिट कार्ड पेमेंट का भी सपोर्ट मिलेगा. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप पे का मुकाबला फोनपे, गूगल पे और पेटीएम के साथ होगा. व्हाट्सऐप के इस नये फीचर का फायदा भारत में लगभग WhatsApp के 50 करोड़ यूजर्स को मिलेगा. व्हाट्सऐप ने भारत में अपनी पेमेंट सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया है. इससे कारोबारियों के साथ लेनदेन करने वाले लोगों के लिए पेमेंट करना आसान हो जाएगा. वे विभिन्न डिजिटल पेमेंट ऑप्शंस सहित यूपीआई ऐप के ऑप्शन के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी सीधे चैट में शॉपिंग कर सकेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
WhatsApp बनेगा पेमेंट का सिंगल प्लैटफॉर्म, UPI के साथ क्रेडिट-डेबिट कार्ड से भी भुगतान
WhatsApp Payment App - व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने अपने यूजर्स के लिए पेमेंट सर्विस और आसान बनाया है. इसके लिए PayU और Razorpay जैसी ग्लोबल पेमेंट कंपनियों से हाथ मिलाया है. अब व्हाट्सऐप यूजर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या सभी तरह के यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे.
By Rajeev Kumar
Modified date:
By Rajeev Kumar
Modified date:
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर
- Tags
- Technology News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
