14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bengal Chunav 2021 : प्रेमिका और मां TMC में, BJP में एक्टर बोनी, ये कौन सा खेल हो रहा है बंगाल में…

west bengal chunav 2021, girlfriend and mother in tmc and boyfriend, son in bjp: इनमें एक मामला बुधवार को सामने आया जब टाॅलीवुड अभिनेता हिरन ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की. उनके बीजेपी में शामिल होते ही चर्चा उठने लगी कि टीएमसी में प्रेमिका और प्रेमी की मां है तो वहीं बेटे तथा प्रेमी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. आखिर एक घर में दो पार्टी करने वालों का तालमेल कैसे बैठेगा यह समय बतायेगा. जानकारी के अनुसार बुधवार को बीजेपी में फिर से सितारों की लड़ी देखने को मिली.

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. दूसरी तरफ कई नये चेहरों को भी राजनीति में शामिल होता देखा गया है. इनमें टाॅलीवुड हस्तियों का नाम सबसे उपर है. इनके अलग-अलग दल में शामिल होने के साथ ही इनकी दोस्ती और निजी संबंध को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है. अभिनेता और अभिनेत्रियां के पार्टी ज्वाइन करने की इस होड़ में काफी अजब-गजब समीकरण भी अब देखने को मिल रहे हैं.

Also Read: TMC पर ‘चोट’ कोलकाता में, ममता घायल हुईं हल्दिया में, PM मोदी ने कहा था- …नंदीग्राम में गिरना तय किया है तो…

मामला उस वक्त और ज्यादा दिलचस्प हो गया, जब बुधवार को टाॅलीवुड अभिनेता बोनी सेनगुप्ता ने बीजेपी ज्वाइन की. उनके बीजेपी में शामिल होते ही चर्चा उठने लगी कि टीएमसी में प्रेमिका और मां हैं और प्रेमी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. आखिर एक घर में दो पार्टी में शामिल होने वालों का तालमेल कैसे बैठेगा? जानकारी के अनुसार बुधवार को बीजेपी में फिर से सितारों की भीड़ देखने को मिली.

टाॅलीवुड एक्टर बोनी सेनगुप्ता आखिरकार बीजेपी में शामिल हो गये. काफी दिनों से अटकलें लगायी जा रही थी कि बोनी सेनगुप्ता बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि उनसे पहले उनकी प्रेमिका कौशानी मुखर्जी टीएमसी में शामिल हुई. उन्हें टीएमसी ने कृष्णनगर विधानसभा से कैंडिडेट भी घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं इससे पहले बोनी की मां प्रिया सेनगुप्ता टीएमसी में जा चुकी हैं.

एक तरफ मां और प्रेमिका तथा दूसरी तरफ बेटा व प्रेमी, यह मामला भी काफी दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी में शामिल होने के बाद बोनी सेनगुप्ता ने कहा कि मैं लोगों के लिए काम करना चाहता हूं. गुरुओं के निर्देश के अनुसार मैं कार्य करूंगा. वहीं टीएमसी से टिकट मिलने के बाद ही कौशानी मुखर्जी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है.

महिला दिवस पर कौशानी मुखर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ खड़ी थी और उन्होंने कहा था कि लोगों की भीड़ यह साबित कर रही है कि बंगाल को अपनी बेटी ही चाहिए. मालूम हो कि पिछले कई दिनों में टीएमसी और बीजेपी में फिल्म जगत के कई हस्तियों ने पार्टी ज्वाइन की है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम में CM ममता बनर्जी का नामांकन, जनता और देवता के दरबार में भी हाजिरी

टीएमसी में कई हस्तियों को टिकट भी दिया गया है. जबकि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने दो अलग-अलग क्रिकेटर अशोक डिंडा और एक्टर हिरन को उम्मीदवार बनाया है. अभी भी बीजेपी में टाॅलीवुड हस्तियों का मेला लगा हुआ है. देखना यह है कि इन टाॅलीवुड हस्तियों को बीजेपी टिकट देती है या नहीं.

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें