9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2021 : केंद्र की बीजेपी सरकार पर बरसीं सीएम ममता बनर्जी, बंगाल को बांटने का लगाया गंभीर आरोप

West Bengal Election 2021, Panagarh News, पानागढ़ न्यूज (मुकेश तिवारी) : केंद्र की भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल में धर्म की राजनीति का बीज बोकर पश्चिम बंगाल को बांटने की कोशिश कर रही है. ऐसी सांप्रदायिक पार्टी से सावधान होने की जरूरत है. जो स्वयं धर्म और मनीषियों के नाम और उनकी कृति के संबंध में सटीक रूप से जानकारी नहीं रखती है. ऐसे झूठे फरेबी दल से बंगाल की जनता को बचने की जरूरत है. ये बातें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं. वह मंगलवार को पूर्व वर्धमान जिले के कालना बैद्यपुर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं.

West Bengal Election 2021, Panagarh News, पानागढ़ न्यूज (मुकेश तिवारी) : केंद्र की भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल में धर्म की राजनीति का बीज बोकर पश्चिम बंगाल को बांटने की कोशिश कर रही है. ऐसी सांप्रदायिक पार्टी से सावधान होने की जरूरत है. जो स्वयं धर्म और मनीषियों के नाम और उनकी कृति के संबंध में सटीक रूप से जानकारी नहीं रखती है. ऐसे झूठे फरेबी दल से बंगाल की जनता को बचने की जरूरत है. ये बातें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं. वह मंगलवार को पूर्व वर्धमान जिले के कालना बैद्यपुर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं.

ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सर्व धर्म संप्रभुता राज्य पश्चिम बंगाल में जो भाजपा धार्मिक जहर घोल रही है, उससे पश्चिम बंगाल की जनता को सावधान होने की जरूरत है. उन्होंने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि तृणमूल ऐसे सांप्रदायिक तथा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाले दल को कभी टिकने नहीं देगी. ममता बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से एक मनुष्य के सभी अंगों की जरूरत जीवित रहने के लिए होती है, उसी तरह पश्चिम बंगाल की प्रत्येक जनता उनके लिए कीमती है.

ममता बनर्जी ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ जो केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन काला बिल लाया है उस सरकार के तीनों कृषि बिल के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा. पश्चिम बंगाल के किसानों को बरगलाने की कोशिश भाजपा ना करें क्योंकि पश्चिम बंगाल के किसान भाजपा के मानसिकता को भाप चुके हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बर्दवान कृषि प्रधान जिला है. यहां सोने की फसलें उगती हैं. यहां का चावल समूचे राज्य तथा देश भर में निर्यात होता है. उन्होंने राज्य से कृषि भूमि टैक्स हटा लेने का भी हवाला दिया.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा आज, परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी, ये है पूरा कार्यक्रम

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के किसानों से सीधे तौर पर चेक लो धान दो के तहत 44 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद कर राशन के द्वारा जनता में वितरण करती है. 11 लाख टन उत्तर प्रदेश से चावल आयात किया है. लेकिन अन्य किसी राज्य में ऐसा नहीं है. तृणमूल सरकार बिना पैसा राशन में गरीबों को 5 किलो चावल मुहैया करा रही है. स्वास्थ्य साथी को प्रतिवर्ष 5 लाख का लाभ जनता को मिलेगा. प्रत्येक वर्ष अगस्त तथा दिसंबर में दुआरे सरकार के तहत राज्य सरकार प्रत्येक ब्लॉक इलाके में ग्राम पंचायत इलाकों शिविर लगाएगी.

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के 19 लाख लोगों को कास्ट सर्टिफिकेट इस बार दुआरे सरकार के तहत दिया गया, जबकि 15 लाख दुआरे सरकार के तहत विधवा भत्ता दिया गया. वहीं 60 से ऊपर वाले एक लाख कृषकों को सीधे तौर पर लाभ दे रही है. 18 वर्ष से ऊपर 1000 युवतियों को बिधवा भत्ता भी दिया जा रहा है. पुरोहितों कोभी एक हजार रुपए भत्ता मुहैया कराया गया है. दो लाख लोक कलाकारों को भत्ता सरकार भत्ता दे रही है. 60 से ऊपर आदिवासी बुजुर्गों को भी भत्ता दे रही है. संख्या लघु ओबीसी होने पर दो करोड़ स्कॉलरशिप भी दे रही है. मदरसा को भी सुविधा दिया जा रहा है. सभी धर्म के लोगों के पर्व पर राज्य सरकार छुट्टी दे रही है.

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा का जनता का लूटा हुआ फंड का पैसा पश्चिम बंगाल में खर्च करने आई हुई है आप लोग मांस भात भाजपा का खाएं लेकिन वोट तृणमूल को दें. उन्होंने त्रिपुरा और आसाम का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से त्रिपुरा और असम में बंगालियों ने वोट देने के बाद भाजपा आज उन्हीं के खिलाफ मुहिम चला रही है ऐसे दल से सावधान होने की जरूरत है. उन्होंने उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आज दलित ,संख्या लघु ब्राह्मण तथा पत्रकार तक सुरक्षित नहीं है. महिलाएं तक सुरक्षित नहीं है .ऐसे लोग पश्चिम बंगाल के लोगों को क्या समझाने की कोशिश करेंगे. ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह झूठी, निष्ठुर पार्टी है.

Also Read: JP Nadda ‍‍Bengal Visit LIVE : बंगाल दौरे पर जेपी नड्डा, टीएमसी पर जीत के लिए परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को कहा था कि उनके अकाउंट में 15 लाख रुपया देंगे .क्या आज तक और 15 लाख रुपये पहुंचा. आज देश के किसान मोदी सरकार के अड़ियल रवैया और किसान नीति के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उक्त सरकार अदानी अंबानी के इशारे पर चुप्पी साधे हुए हैं. ममता बनर्जी ने सभा मंच से ही हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक केंद्र की भाजपा सरकार किसान बिल को वापस नहीं लेती है तब तक समूचे देश में आंदोलन जारी रहेगा .इस आंदोलन में कृषक श्रमिक एक साथ होकर लड़ाई करेंगे. हिंदू धर्म के नाम पर बंगाल को बांटने की कोशिश का हम जोड़दार रूप से जवाब देंगे .बाहरी गुंडे लाकर यहां पर नाटक करके जनता का मन नहीं जीता जा सकता है. गरीबों के घर में गरीबों को खाना खाने का दिखावा कर हिमालयन का वाटर का पानी पीने वाली भाजपा गरीबों का मर्म नहीं समझ सकती है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बर्दवान में माटी उत्सव के जरिए सीएम ममता बनर्जी कार्यकर्ताओं में भरेंगी जोश

ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल ही एकमात्र दल है जो अन्याय के खिलाफ लोगों की लड़ाई लड़ती है .इस दौरान उन्होंने कहा कि टिकट नहीं मिलने तथा पार्टी से निष्कासित कुछ नेता भाजपा के दल में शामिल हो गए हैं ऐसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है . ममता बनर्जी ने सीपीएम और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि ‘ वाम और शाम नही है कोई दाम’ भाजपा शभाजपा का विदाई बहुत जल्द आने वाला है. ममता बनर्जी ने कहां की जो रवींद्नाथ, विवेकानंद, चैतन्य, नेताजी जैसे लोगों के संबंध में जानकारी नहीं रखते, जो गांधी के हत्यारे हैं आज वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. देश प्रेम का झूठा दिखावा करते हैं .ऐसे दल से सावधान होने की जरूरत है. पश्चिम बंगाल को गुजरात बनने नहीं दिया जाएगा. यहां के लोग शिक्षा, संस्कृति ,भाईचारा तथा अमन शांति के प्रतीक हैं. इस दौरान मंच पर राज्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक सपन देबनाथ, जिला परिषद उपाध्यक्ष देबू टूडू, विधायक रविंद्र नाथ चट्टोपाध्याय समेत नेतागण आदि उपस्थित थे. यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्धमान माटी उत्सव के कार्यक्रम में शरीक हुई. यहां भी उन्होंने अपनी बात रखी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें