21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : डेंगू की रोकथाम के लिए ड्रोन उड़ाकर मच्छरों के लार्वा की खोज जारी

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रद्द किया अमेरिका दौरा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार को विदेश यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है. हालांकि राजभवन ने आधिकारिक तौर पर बोस की विदेश यात्रा के बारे में कुछ भी घोषणा नहीं की है. गौरतलब है राज्यपाल अमेरिका में एक साहित्यिक सम्मेलन में भाग लेने के लिये जा रहे थे. उन्हें अमेरिका में रहने वाले भारतीयों से भी मुलाकात भी करनी थी. हालांकि अब राज्यपाल का विदेश दौरा ही रद्द हो गया है.

जादवपुर में छात्रावास की छत पर फंदे पर लटकी मिली नर्सिंग की छात्रा

जादवपुर इलाके में छात्रावास (पीजी) की छत पर फंदे से लटके हालत में नर्सिंग की छात्रा का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. घटना जादवपुर के ग्रीन पार्क इलाके की है. मृत 22 वर्षीय छात्रा का नाम मल्लिका दास बताया गया है. वह बाइपास में एक निजी अस्पताल में नर्सिंग विभाग के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी.खबर पाकर जादवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में मल्लिका के कुछ सहपाठियों ने बताया कि मल्लिका हमेशा खुशमिजाज रहती थी. इसलिए कोई भी यह मानने को तैयार नहीं है कि उसने आत्महत्या की है. शव की हालत देखकर शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है.

प्रेम जाल में फांसकर 30 लाख ठगने के बाद किया दुष्कर्म

अपने प्रेम जाल में फंसाकर कोलकाता की एक युवती से पहले 30 लाख रुपये ठगने के बाद उससे शादी करने का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गये हैदराबाद के एक मॉडल को पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने बंजारा हिल्स इलाके से गिरफ्तार किया है. उसे रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश करने पर आरोपी को तीन अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. आरोपी से पूछताछ कर ठगी के रुपये को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

शांति निकेतन मेडिकल कॉलेज के स्नातक की छात्रा का फंदे से लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी

जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद अब बीरभूम जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मुकुल स्थित शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज की एक स्नातक की छात्रा का हॉस्टल में फांसी से झूलता शव मिलने की घटना के बाद से रविवार देर रात से ही समूचे हॉस्टल परिसर में सनसनी फैल गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुलिस पर लगे जबरन वसूली के आरोपों की सीआईडी ​​जांच का दिया आदेश

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुलिस पर लगे जबरन वसूली के आरोपों की सीआईडी ​​जांच का आदेश दिया है. कोर्ट ने आदेश दिया कि दालखोला इलाके में पत्थर लदे ट्रक से पुलिस की वसूली का वीडियो फुटेज कोर्ट में जमा किया जाये. सीआईडी ​​जांच के साथ-साथ वीडियो फुटेज की फॉरेंसिक जांच के भी आदेश दिए गए हैं. वीडियो फुटेज से पता चलता है कि पैसे नहीं देने पर दालखोला में पत्थर लदे दो ट्रकों को अवैध तरीके से रोक लिया गया था.

लीप्स एंड बाउंड्स के निदेशकों की संपत्ति को लेकर न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने उठाया सवाल

कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अमृता सिन्हा (Amrita sinha) ने सीईओ अभिषेक बनर्जी सहित लीप्स एंड बाउंड्स के निदेशकों की संपत्ति पर सवाल उठाया है .उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई के अधिकारियों को इन मुद्दों पर स्पष्टीकरण देने के लिए सोमवार को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई शाम 4:15 बजे होगी. जांच में शामिल सभी अधिकारियों को उस समय के भीतर कोर्ट पहुंचना होगा.

निगम के स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां पांच नवंबर तक रद्द

महानगर में डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां पांच नवंबर तक रद्द कर दी गयी हैं. इस दौरान सरकारी छुट्टी या रविवार को भी निगम के स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे. वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार निगम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के आउटडोर का समय भी बदल दिया गया है. निगम के अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक रविवार और सरकारी छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे. इस बारे में निगम द्वारा निर्देशिका जारी कर दी गयी है.

आज से ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करेगा निगम

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सोमवार से कोलकाता नगर निगम की ओर से नियमित ड्रोन की मदद से कीटनाशक का छिड़काव किया जायेगा. उन जगहों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा, जहां निगम के स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं. सोमवार को दक्षिण कोलकाता के 102 नंबर वार्ड स्थित कृष्णा ग्लास फैक्टरी, 109 नंबर वार्ड के शहीद स्मृति पॉउड, 109 नंबर वार्ड मिनी ब्रिज और 108 नंबर वार्ड के बीआइ वंडर यूसीबी इलाके में ड्रोन उड़ा कर कीटनाशक का छिड़काव किया जायेगा. इस दौरान डिप्टी मेयर अतिन घोष भी उपस्थित रहेंगे. कोलकाता डेंगू के रोकथाम के लिए निगम की ओर से यह कदम उठाया गया है. अतिन घोष ने बताया कि अब पूजा तक नियमित रुप से कोलकाता के विभिन्न डेंगू प्रभावित वार्ड में ड्रोन के जरिए दवाओं का छिड़काव किया जायेगा. पर उन स्थानों पर ही ड्रोन उड़ाया जायेगा, जहां निगम के स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं.

एसएसकेएम अस्पताल से तीन दलाल गिरफ्तार

एसएसकेएम अस्पताल से तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने भवानीपुर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान अभिषेक मल्लिक, देव मल्लिक, अभय वाल्मिकी के रूप में हुई है .

अचानक बदल सकता है कोलकाता का मौसम

इस समय कम बारिश होने से कोलकाता के लोग गर्मी झेल रहे हैं. लेकिन आनेवाले दिनों में यह स्थिति और भयावह हो सकती है. इंटरनेशनल पैनल फॉर क्लाइमेट चेंज (आइपीसीसी) की एक रिपोर्ट में ये बातें कही गयी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल के 365 दिन में लगभग 150 दिन कोलकाता का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो सकता है. यह और बढ़ सकता है. अचानक कोलकाता का मौसम कुछ इस तरह होने की आशंका जतायी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता व आसपास के इलाकों में बारिश सामान्य रूप से बढ़ेगी. लेकिन यह कुछ समय के बाद काफी तेज होगी. इससे जल जमाव व बाढ़ जैसे हालात पैदा होंगे. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण कोलकाता से 100 किलोमीटर दूर सुंदरवन में जलस्तर 60 सेंटीमीटर बढ़ जायेगा. इससे कोलकाता में बीच-बीच में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. यह उस समय होगा, जब नदी में ज्वार आयेगा.

जहां-तहां बस रोकें तो होगी करवाई

शहर की विभिन्न सड़कों पर प्राइवेट बस चालक यात्रियों के लिए जहां-तहां बसें खड़ी न करें, अन्यथा कड़ी कारवाई होगी. निर्दिष्ट स्टॉपेज पर ही बसें खड़ी करें. कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक वाईएस जगन्नाथ राव ने एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अक्सर बस चालक अतिरिक्त लाभ की उम्मीद में ऐसा करते हैं. परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि अब दुर्गापूजा में एक महीना भी शेष नहीं बचा है. दुर्गापूजा से शहर पर दबाव आता है. इसलिए सुरक्षा उपाय पहले से ही कड़े किये जा रहे हैं. चालकों को जहां-तहां बसें खड़ी न करने का निर्देश दिया गया है.

सीएम को  चिकित्सकों ने दी 10 दिन आराम करने की सलाह

विदेश दौरा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्हें 10 दिन आराम करने की सलाह दी है. इस संबंध में अस्पताल के निदेशक प्रो. डॉ मणिमय बंद्योपाध्याय ने बताया कि पंचायत चुनाव से पहले सीएम के बाएं पैर के घुटने में चोट लगी थी. उसी स्थान पर फिर चोट लगी है. इसलिए उन्हें 10 दिन आराम करने की सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया कि उनके बाएं पैर में सूजन है. एमआरआइ समेत कई जरूरी जांच की शुरुआती रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों की एक ही सलाह है, मुख्यमंत्री को 10 दिन आराम करना चाहिए. सर्जरी पर बाद में फैसला किया जायेगा.

डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित

डेंगू को लेकर राज्य सरकार चिंतित है. ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आज नबन्ना में 4 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारियों से बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें