21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बंगाल के सरकारी बोर्ड लगे वाहन से मिला हथियार! जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि कार में वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट का साइन बोर्ड लगा हुआ था. जब कार को रोककर तो लोगों से पूछताछ शुरू की गयी तो उनकी बातों में असंगति देखने को मिली. इसके बाद कार घुमा कर अपराधी भागने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने पीछा कर कार को दबोच लिया.

बीरभूम : स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले पश्‍चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान सरकारी बोर्ड लगे वाहन का पीछा किया और उक्त वाहन से हथियार समेत अस्त्र-शस्त्र बरामद किया है. इस घटना में पुलिस ने वाहन में मौजूद दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बीरभूम जिले की पुलिस ने इसे बड़ी सफलता मान रही है. जिला पुलिस ने बताया कि जिले के सदाईपुर थाना इलाके के बामेश्वरपुर सड़क पर स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए नाका चेकिंग के दौरान दो लोगों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है. जगह-जगह जिले भर के सीमावर्ती इलाकों में सड़क मार्ग पर नाका चेकिंग अभियान शुरू किया गया था.

वाहन को देख पुलिस को संदेह

बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात नाका चेकिंग के दौरान सरकारी बोर्ड लगा एक वाहन सदाईपुर थाना पुलिस को देखकर भागने लगा. उक्त वाहन को देख पुलिस को संदेह हुआ. पीछा करने पर पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर वाहन से कई हथियार और अस्त्र शस्त्र बरामद किये गये हैं. वाहन में सवार दो लोगों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि कार सिउड़ी से दुबराजपुर की तरफ जा रही थी.

कार में वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट का साइन बोर्ड

आगे पुलिस ने बताया कि कार में वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट का साइन बोर्ड लगा हुआ था. जब कार को रोककर तो लोगों से पूछताछ शुरू की गयी तो उनकी बातों में असंगति देखने को मिली. इसके बाद कार घुमा कर अपराधी भागने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने पीछा कर कार को दबोच लिया और कार में मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. कार की जांच पड़ताल करने पर कार से एक वन शटर पिस्तौल, दो राउंड गोली समेत अन्य अस्त्र शस्त्र आदि बरामद किया गया है.

Also Read: गौ तस्करी का हब है बंगाल का बीरभूम, झारखंड के रास्ते आते हैं मवेशी, ऐसे भेजे जाते हैं बांग्लादेश
आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि इस वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट का साइन बोर्ड लगाकर अपराधी खुलेआम लूट खसोट की घटना को अंजाम देने रहे थे. संभवत: आज भी यह लोग इसी उद्देश्य से इलाके में घूम रहे थे. लेकिन नाका चेकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से मिले हथियार जब्त कर लिये गये हैं. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दायर किया गया है. इनका कार भी जप्त कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों के साथ और भी कोई शामिल है कि नहीं इन सब बातों को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें