13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बाइक सवार युवकों पर DSP ज्योति कुमारी ने क्यों बरसाए डंडे व थप्पड़? Viral Video के बारे में जानें

गोपालगंज में वाहन जांच करने के दौरान मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी ने वाहन चालकों को दनादन थप्पड़ बरसाये. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जानिये डीएसपी ने क्यों जड़े थप्पड़?

Bihar News: गोपालगंज में वाहन जांच करने के दौरान मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी का बाइक चालकों को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो आंबेडकर चौक का है, जहां बिना हेलमेट पहने युवकों को डीएसपी कभी थप्पड़ मार रही हैं तो कभी डंडे से पिटाई कर रहीं हैं.

डीएसपी के बॉडीगार्ड बाइकों के चक्के का हवा निकालते दिखे

वायरल वीडियो में थप्पड़ खाने के बाद डरा- सहमा एक युवक खुद को छात्र बताते हुए बैग से अपनी कॉपी- किताब निकालकर दिखाकर बचने की कोशिश कर रहा है. वायरल वीडियो में डीएसपी के साथ सादे लिबास में एक युवक भी डंडा लिये दिखा, जो डंडे के बल पर बाइकों को रोक रहा था. वहीं डीएसपी के बॉडीगार्ड बाइकों के चक्के का हवा निकाल रहे हैं.

सड़क पर क्यों दिखा ये दृश्य?

दरअसल अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर हाइअलर्ट किया गया है. डीएम की ओर से धारा 144 लगायी गयी है. लॉ एंड आर्डर को लेकर सभी अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में भ्रमण कर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान वाहनों की जांच करने के लिए डीएसपी सड़क पर उतरीं, मगर जांच के दौरान ये कार्रवाई लोगों को रास नहीं आयी और किसी ने थप्पड़ मारने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

डीएसपी ने मीडिया से नहीं की बात

वहीं इस मामले में जब डीएसपी ज्योति कुमारी से पूछा गया, तो उन्होंने मीडिया से बात करने का खुद को ऑथराइज नहीं होने और सीनियर ऑफिसर से बात करने का हवाला देकर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया. बहरहाल डीएसपी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel