Jharkhand News: गोड्डा जिला अंतर्गत महागमा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में विवाद को सुलझाने गयी पुलिसकर्मियों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. ग्रामीणों के पथराव में गश्ती वाहन के आगे और पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इस पथराव में एएसआई धनंजय शाही एवं पुलिस कर्मी अनिल कुमार तथा प्रियरंजन दास चोट लगने से घायल हो गये. घायल पुलिस कर्मी को महागामा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है मामला
एएसआइ धनंजय शाही ने बताया कि तेतरिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद एवं मारपीट की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझा रहे थे. इसी बीच काफी संख्या में ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में महिलाएं भी शामिल थी. पथराव के कारण पुलिस के गश्ती वाहन के आगे और पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को चोट आयी. एएसआई शाही वाहन समेत वहां से जान बचाकर निकले. इस मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है.
Also Read: गोड्डा का दर्वेचक गांव, जहां आज तक नहीं पहुंची विकास की किरण, दूषित पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण
पथराव करने वालों को किया जा रहा चिह्नित
इस संबंध में महागामा एसडीपीओ शिवशंकर तिवारी ने कहा कि तेतरिया गांव के ग्रामीणों को बुलाया जा रहा है. वहीं, जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगायी जा रही है. तेतरिया गांव पहुंच कर मारपीट के कारण वे शामिल लोगों की जानकारी ली जाएगी. घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है. पथराव करने वाले को चिह्नित किया जा रहा है. ग्रामीणों से भी पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Posted By: Samir Ranjan.