20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के गिरिडीह में प्रेमी युगल को जबरन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया, VIDEO वायरल

video viral of couple forced to have relation in giridih district of jharkhand. वीडियो में दिख रहा है कि प्रेमी युगल को कमरे से बाहर निकालकर उनके कपड़े उतरवाये गये. लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.

बिरनी : गिरिडीह जिला (Giridih District) के बिरनी (Birni) थाना क्षेत्र के एक स्वास्थ्य उपकेंद्र में बीते दिनों प्रेमालाप करते पकड़ाये युगल के साथ ग्रामीणों ने क्रूरता की हद पार कर दी. मानवता को शर्मसार करने में भी इन लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इसका एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि प्रेमी युगल को कमरे से बाहर निकालकर उनके कपड़े उतरवाये गये. लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.

मना करने पर लोगों ने उन्हें फिर से पीटा और जबरन संबंध स्थापित करने के लिए मजबूर किया. मुखिया की मौजूदगी में दोनों को रस्सी से बांधकर पीटा गया. उन्हें जूते-चप्पलों की माला भी पहनायी गयी. जब ग्रामीणों का मन भर गया, तब इसकी जानकारी रात में ही बिरनी थाना की पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और प्रेमी युगल को थाना ले गयी. घटना के बाद महिला ने ग्रामीणों पर कई प्रकार के आरोप लगाये. उसने बिरनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रेमी युगल के साथ काफी क्रूर व्यवहार किया है. इस मामले में मुखिया की भूमिका अहम है. वीडियो वायरल हो रहा है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

गांव के लोग जब प्रेमी युगल के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर रहे थे, उसी वक्त किसी ने मोबाइल फोन से चुपके से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. बुधवार (11 मार्च, 2020) को हुई इस घटना का वीडियो शुक्रवार (13 मार्च, 2020) को वायरल हो गया. इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया. पुलिस पूरी तत्परता से मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.

तस्वीर देखने से ऐसा लगता है कि पुरुष और महिला के सिर के बाल भी काटे गये हैं. हालांकि, बाल पूरी तरह से नहीं काटे गये हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि महिला के सिर के बायीं ओर के बाल काट दिये गये हैं. हो सकता है कि होली के ठीक अगले दिन हुई इस घटना के वक्त दोनों के सिर में अबीर लगा हो, इसलिए भी यह कटा हुआ लग रहा है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel