10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur: मंदिर की देखरेख करने वाली महिला की हत्या, दानपात्र भी उठा ले गए हत्यारे, जांच में जुटी पुलिस

Gorakhpur News: गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है. यहां कैंट इलाके के मोहद्दीपुर चार फाटक रोड पर स्थित दुर्गा मंदिर की रखवाली करने वाली कैलाशी देवी (80) की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

Gorakhpur News: गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है. यहां कैंट इलाके के मोहद्दीपुर चार फाटक रोड पर स्थित दुर्गा मंदिर की रखवाली करने वाली कैलाशी देवी (80) की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उनके शरीर से चेन व कड़ा भी गायब है. उनके पास से मंदिर की चाबी लेकर चोर दानपात्र भी उठा ले गए. हत्या की सूचना पर एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी जे. रविंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है.

घटना की सूचना पर मौके पर गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार ,डीआईजी जे रविंदर गौड ,एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गए .इस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने दो टीम गठित की है. 80 वर्षीय मृतक महिला कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चार फाटक रोड पर एक झोपड़ी में रहती थी और गुटखा पान सुपारी बेचती थी और इसके साथ साथ वह दुर्गा मंदिर की रखवाली और साफ-सफाई भी करती थी. रात में मंदिर बंद हो जाने के बाद मंदिर की चाबी उस वृद्ध महिला के पास ही रहती थी.

Also Read: UP Monsoon Update: उमस और गर्मी के बीच कब होगी बारिश…जानिए उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

मूल रूप से वृद्ध महिला शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया हनुमान मंदिर मल्लाह टोला की रहने वाली थी. उसके पति रामशरण कि पहले ही मौत हो चुकी है. रोड पर टहल रही महिलाओं ने जब वृद्ध महिला को जगाने की कोशिश की तो महिला के साथ अनहोनी होने की जानकारी हुई.मृतक वृद्ध महिला कैलाशी देवी के तीन बेटे और एक बेटी है. जिसमें 3 की शादी हो चुकी है और एक बेटा 20 साल से लापता है. मृतक महिला के परिवार वालों ने गला दबाकर हत्या करने और गहने लूटपाट का आरोप लगाया है. वही दुर्गा मंदिर के पुजारी रामप्रताप पांडे ने बताया कि महिला की हत्या कर उसके पास से चाबी लेकर मंदिर का ताला खोला गया है और मंदिर के दानपात्र को चोर उठा ले गए हैं.

फिलहाल पुलिस लूट के लिए हत्या ,पुराने विवाद सहित हर पहलू पर जांच कर रही है .प्रथम दृष्टया पुलिस की आशंका है कि लूट के लिए वृद्ध महिला की हत्या की गई है .पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. वृद्ध महिला के बेटे ने बताया कि वृद्ध महिला की झोपड़ी में 1 सप्ताह में दो बार चोरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 4 दिन पहले एक युवक वृद्ध महिला के गले से बटुआ निकाल कर भाग रहा था तभी पास के एक व्यक्ति ने उसे दौड़ा कर पकड़ा था और उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया था .लेकिन पुलिस ने हल्की कार्रवाई करते हुए उसे छोड़ दिया .घर वालों का शक है कि उसी व्यक्ति ने रंजीस से इस घटना को अंजाम दिया है.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel