23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गोरखपुर से सीधे पीएम मोदी के गढ़ जाएंगे मोहन भागवत, स्वयंसेवकों को दिए ये निर्देश

Gorakhpur News: अपने 3 दिन के प्रवास पर गोरखपुर आए हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत गोरखपुर के माधव धाम में प्रांत प्रचार को की बैठक की.

Gorakhpur News: अपने 3 दिन के प्रवास पर गोरखपुर आए हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत गोरखपुर के माधव धाम में प्रांत प्रचार को की बैठक की. मोहन भागवत ने प्रांत प्रचारको से कहा कि वह शाखा विस्तार पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वयंसेवक को लोगों से संपर्क के लिए प्रेरित करें, क्योंकि संपर्क अभियान जितना सफल होगा संगठन का दायरा उतना ही बड़ा होगा. मोहन भागवत ने प्रांत प्रचारको से यह भी कहा कि शाखा विस्तार के दौरान संघ के अनुशासन को बनाए रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि संगठन में प्रवेश से पहले प्रशिक्षण पर बल दिया जाए.

उनके अनुसार प्रशिक्षित स्वयंसेवक ही संगठन के मानक को पूरा करते हुए शाखा विस्तार में अपना योगदान करेंगे. मोहन भागवत ने प्रचारकों से कहा कि वह पदाधिकारियों को प्रेरित करें कि वह क्षेत्र में अपना प्रवास बढ़ाएं ऐसा करने से वह अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ सकेंगे, मोहन भागवत ने प्रचारकों से कहा कि शाखाओं में होने वाले कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखने और संगठन की बैठक की नियमित आयोजन करते रहे.

Also Read: Varanasi News: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहुंचे वाराणसी, काशी में होगी ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की शूटिंग

आज मोहन भागवत गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया और उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पहुँच कर उनका दर्शन किया. आज मोहन भागवत 3 दिन के प्रवास के बाद देर शाम तक वाराणसी प्रवास के लिए रवाना होंगे, इसके पहले संघ प्रमुख मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित होगा, इसमें संघ के स्वयंसेवकों के अलावा विचार परिवार के लोग अपने परिवार के साथ संघ प्रमुख का प्रबोधन सुनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें