मुख्य बातें
Gyanvapi Case Live Updates in Hindi: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य स्थानों के वैज्ञानिक सर्वे की प्रक्रिया सोमवार को शुरू की गई. इसके लिए एएसआई टीम सहित मामले से जुड़े हिंदू पक्षकार परिसर में पहुंचे, जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसका बहिष्कार किया. मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक सर्वे पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने को कहा है. इसके बाद हिंदू पक्ष की ओर से भी हाईकोर्ट जाने की बात कही गई है.
